ETV Bharat / city

उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम

जेडीयू से मुंगेर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. ललन सिंह ने पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा की.

lalan
lalan
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 3:40 PM IST

दुमका/पटना : 30 अक्टूबर यानी शनिवार को बिहार की दो विधानसभा सीटों (Bihar By Election) पर मतदान होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में वोटिंग से पहले जेडीयू से मुंगेर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. भगवान भोले से उन्होंने देश और राज्य की समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में उठा रोजगार का मुद्दा, JDU की बढ़ी मुश्किलें, तेजस्वी पर हमलावर हुए ललन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम पहुंचे. विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद ललन सिंह ने जनकल्याण के लिए भगवान की आरती भी की. बाबा भोले की पूजा के बाद वे पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर के लिए रवाना हो गए. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी है. इसके साथ ही उन्होंने खराब सड़क के लिए झारखंड सरकार की आलोचना की और कहा कि इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है.

देखें वीडियो.

बता दें कि झारखंड के देवघर स्थित कामना ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने वालों की पूजा बासुकीनाथ धाम की पूजा के बगैर अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में यदि दीवानी मुकदमों की सुनवाई होती है तो बासुकीनाथधाम मे फौजदारी मुकदमों की. शिवभक्तों का ये मानना है कि यहां भक्तों की सुनवाई जल्दी पूरी होती है. यही वजह है कि देवघर जाने वाले भक्त बासुकीनाथ में जलाभिषेक करना नहीं भूलते हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

दुमका/पटना : 30 अक्टूबर यानी शनिवार को बिहार की दो विधानसभा सीटों (Bihar By Election) पर मतदान होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में वोटिंग से पहले जेडीयू से मुंगेर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) गुरुवार को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. भगवान भोले से उन्होंने देश और राज्य की समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में उठा रोजगार का मुद्दा, JDU की बढ़ी मुश्किलें, तेजस्वी पर हमलावर हुए ललन

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम पहुंचे. विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद ललन सिंह ने जनकल्याण के लिए भगवान की आरती भी की. बाबा भोले की पूजा के बाद वे पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर के लिए रवाना हो गए. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी है. इसके साथ ही उन्होंने खराब सड़क के लिए झारखंड सरकार की आलोचना की और कहा कि इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है.

देखें वीडियो.

बता दें कि झारखंड के देवघर स्थित कामना ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने वालों की पूजा बासुकीनाथ धाम की पूजा के बगैर अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में यदि दीवानी मुकदमों की सुनवाई होती है तो बासुकीनाथधाम मे फौजदारी मुकदमों की. शिवभक्तों का ये मानना है कि यहां भक्तों की सुनवाई जल्दी पूरी होती है. यही वजह है कि देवघर जाने वाले भक्त बासुकीनाथ में जलाभिषेक करना नहीं भूलते हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.