दिल्ली/पटनाः जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का निधन (JDU MP King Mahendra passed away) हो गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली. वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार की आधी रात तकरीनबन 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं.
इसे भी पढ़ें- JDU के सांसद किंग महेंद्र का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सांसद के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त (CM Nitish condoles On Death of King Mahendra) की है. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति थे. वे सरल स्वभाव के और काफी मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद के भाई उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू एवं उनके पुत्र राजीव शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें- ब्राह्मणों को भोज खिलाकर दूरियां पाटेंगे मांझी? जान लीजिए मेन्यू में क्या-क्या है?
बता दें कि किंग देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार थे. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो के मालिक भी थे. अभी उनका राज्यसभा में दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था.
किंग महेंद्र का जन्म 1940 में बिहार के जहानाबाद जिले के गोविंदपुर गांव में हुआ था. चार दशक से भी ज्यादा समय से वह राजनीति में थे. पहली बार 1980 मे कांग्रेस के टिकट पर जहानाबाद से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. आज उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे किया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP