पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नजदीकी हार झेलने वाले तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के एक बयान को लेकर फिर सियासत हो रही है. बुधवार को उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
दरअसल, पूरा मामला एक दिन पहले का है, जब तेजस्वी यादव ने राजद के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर जमकर हमला बोला था. उसी दौरान एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने यह भी कहा था कि अगर मुख्यमंत्री से परेशानियां दूर नहीं हो रही, उनसे बिहार नहीं संभल रहा तो क्यों नहीं वह मुझे सीएम की कुर्सी सौंप देते. तेजस्वी ने कहा कि बना दीजिए मुझे सीएम.
ये भी पढ़ें- बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
अब नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को लेकर बिहार में सियासत हो रही है, जनता दल यूनाइटेड ( JDU ) के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी पर जमकर कटाक्ष किया है.
नीरज कुमार ट्वीट किया- 'मुझे यह बना दो, मुझे वह बना दो, अरे स्वप्नरोगी तेजस्वी यादव, ये बिहार है, आपके बाबूजी की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं, जो जब सपना आए कुछ भी बन जाओ. घर में सोते-सोते बौरा गए क्या जी?'
-
“मुझे ये बना दो, मुझे वो बना दो”!
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अरे स्वप्नरोगी, @yadavtejaswi ये बिहार है, आपके बाबूजी की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं, जो जब सपना आए कुछ भी बन जाओ।
घर में सोते-सोते बउरा गए क्या जी? #स्वप्नरोग
">“मुझे ये बना दो, मुझे वो बना दो”!
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 15, 2021
अरे स्वप्नरोगी, @yadavtejaswi ये बिहार है, आपके बाबूजी की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं, जो जब सपना आए कुछ भी बन जाओ।
घर में सोते-सोते बउरा गए क्या जी? #स्वप्नरोग“मुझे ये बना दो, मुझे वो बना दो”!
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 15, 2021
अरे स्वप्नरोगी, @yadavtejaswi ये बिहार है, आपके बाबूजी की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी नहीं, जो जब सपना आए कुछ भी बन जाओ।
घर में सोते-सोते बउरा गए क्या जी? #स्वप्नरोग
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले तेजस्वी का 'लेटर बम', विधानसभा अध्यक्ष से बोले- अब सदन में आने से लगता है डर
दरअसल, बिहार में एक बार फिर बाढ़ से तबाही मची है. लोगों की परेशानी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था और यह कहा था कि अगर आप लोगों की परेशानी दूर नहीं कर सकते हैं तो मुख्यमंत्री जी साफ-साफ कह दीजिए कि मुझसे बिहार नहीं संभल रहा है. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दीजिए, हम लोग की समस्या दूर कर देंगे.