पटना: 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने संगठन को धारदार बनाने में लगी है. सत्ताधारी दल जेडीयू विधानसभा स्तर पर बूथ अध्यक्ष और सचिवों के सम्मेलन कर रहा है और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत होने वाली है. पार्टी सभी 243 विधानसभा में इसकी तैयारी कर रही है.
संगठन को मजबूत बनाने में भी नीतीश ने झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को मिशन मोड में चला रहे हैं, यात्रा भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में भी उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इससे मतदाताओं को हमारी सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी देकर वोट देने के लिए तैयार किया जाएगा.
243 विधानसभा में 22 जनवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम
वहीं जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि पार्टी सभी 243 विधानसभा में सम्मेलन करेगी. 100 से अधिक विधानसभा में सम्मेलन हो चुके हैं और उसके बाद मुख्यमंत्री 22 जनवरी से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. पार्टी 243 विधानसभा में अपनी तैयारी कर रही है जिससे प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए सरकार बन सके.
कार्यकर्ताओं को धारदार बनाने की कोशिश
जेडीयू की नजर बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं के लिए पहले भी कई अभियान चलाए हैं. अब पार्टी अपने बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का अनिवार्य कार्यक्रम चलाने वाली है. एनडीए में रहते हुए पार्टी अपनी तैयारी में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है.