पटना: बिहार में 6 महीने के अंदर 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट (Vaccinate) करने का लक्ष्य रखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री का 17 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन बिहार में महा वैक्सीनेशन अभियान चलाने की पहले ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने घोषणा कर दी है. इस अभियान का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में होगा मेगा वैक्सीनेशन'
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बिहार सरकार (Bihar Government) प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीकाकरण के विशेष अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा रहा है. जदयू के मंत्री भी कह रहे हैं कि हम लोग जन्मदिन भी मनाएंगे और वैक्सीनेशन अभियान को सफल करने की कोशिश भी करेंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इससे अच्छा काम हो ही नहीं सकता है. मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन की तैयारी भी हुई है और प्रधानमंत्री ने मुफ्त में टीका लगाने की घोषणा की है तो उनके जन्मदिन पर बिहार के लाखों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए इस अभियान में टीकाकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे वैक्सीनेट: मंगल पांडे
वहीं, जदयू मंत्री मदन सहनी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 6 महीने में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. उस पर काम भी बिहार में हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का अभियान हो रहा है तो यह बेहतर है. सभी को इसका सपोर्ट करना चाहिए. हम लोग तो इसके समर्थन में ही हैं, लोगों को बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेना चाहिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 30 लाख बिहार के लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. 15000 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. 50,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए तैनात किया जाएगा. पिछले महा अभियान में 27 लाख लोगों को बिहार में कोरोना का टीका लगाया गया था. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उससे भी अधिक 30 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा.