ETV Bharat / city

चन्नी का 'यूपी बिहार के भैया' वाले बयान पर JDU ने 'हां मैं बिहारी हूं' कविता से दिया जवाब - पंजाब सीएम चन्नी पर जेडीयू

बिहारियों पर दिये बयान को लेकर पंजाब सीएम चन्नी पर जेडीयू ने 'कविता' के जरिये निशाना साधा है. सुनिए माधव आनंद ने चन्नी का यूपी बिहार के भैया वाले बयान पर "हां मैं बिहारी हूं" कविता से दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

MADHAV ANAND
MADHAV ANAND
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्लीः जदयू प्रवक्ता माधव आनंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहारियों पर दिए गए बयान पर हमला (JDU Attacked Punjab CM Channi through Poem) बोलते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस डूबती नाव बनकर रह गई है. इसका मुख्य कारण उनका अहंकार एवं दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा है. माधव आनंद ने कविता के जरिये पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी एवं कांग्रेस पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बोले सीएम नीतीश- 'आश्चर्य होता है कि कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की अस्मिता को ललकारने वालों से मैं कहना चाहता हूं- ‘घर परिवार से दूर हूं, पढ़ने को जाता, कड़ी परिश्रम से असाध्य को साध्य बनाता, उत्तीर्ण हो प्रशासनिक परीक्षा, अपने कर्म पर इठलाता, देखो मुझे मैं सच्चा भारतीय हूं, हां मैं बिहारी हूं, बाहरी नहीं बिहारी हूं, हां मैं बिहारी हूं’.


बता दें पंजाब में विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में है. पंजाब में सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर तिकड़म अपना रही है. चन्नी ने पंजाब के रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा की बिहार, यूपी एवं दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे, न पंजाब में घुसने देंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थी और उनके इस बयान पर हंस रही थीं.

चन्नी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं. यह पंजाबन है. सारे पंजाबियों एकजुट हो जाओ. माना जा रहा है कि चन्नी ने इस तरह का बयान देकर पंजाबी कार्ड खेलने की कोशिश की है ताकि चुनाव में क्षेत्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण हो सके.

ये भी पढ़ें- CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्लीः जदयू प्रवक्ता माधव आनंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहारियों पर दिए गए बयान पर हमला (JDU Attacked Punjab CM Channi through Poem) बोलते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस डूबती नाव बनकर रह गई है. इसका मुख्य कारण उनका अहंकार एवं दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा है. माधव आनंद ने कविता के जरिये पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी एवं कांग्रेस पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बोले सीएम नीतीश- 'आश्चर्य होता है कि कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की अस्मिता को ललकारने वालों से मैं कहना चाहता हूं- ‘घर परिवार से दूर हूं, पढ़ने को जाता, कड़ी परिश्रम से असाध्य को साध्य बनाता, उत्तीर्ण हो प्रशासनिक परीक्षा, अपने कर्म पर इठलाता, देखो मुझे मैं सच्चा भारतीय हूं, हां मैं बिहारी हूं, बाहरी नहीं बिहारी हूं, हां मैं बिहारी हूं’.


बता दें पंजाब में विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में है. पंजाब में सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर तिकड़म अपना रही है. चन्नी ने पंजाब के रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा की बिहार, यूपी एवं दिल्ली वालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे, न पंजाब में घुसने देंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थी और उनके इस बयान पर हंस रही थीं.

चन्नी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं. यह पंजाबन है. सारे पंजाबियों एकजुट हो जाओ. माना जा रहा है कि चन्नी ने इस तरह का बयान देकर पंजाबी कार्ड खेलने की कोशिश की है ताकि चुनाव में क्षेत्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण हो सके.

ये भी पढ़ें- CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.