ETV Bharat / city

ETV भारत पर बोले जाप अध्यक्ष पप्पू यादव- नीतीश कुमार से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसको लेकर राज्य की सारी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी हुई हैं. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना में ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ अमित भेलारी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रश्नों का बेबाकी से जवाब दिया है.

JAP अध्यक्ष पप्पू यादव ने ETV भारत से की खास बातचीत, jap chief pappu yadav exclusive interview with etv bharat in patna
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 7:07 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव से खास बातचीत की. इस दौरान पप्पू यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अबतक राजधानी पटना की तस्वीर को भी बदलने में असफल रही है.

देखें खास बातचीत

बिहार के राजनीति के सबसे बड़े 'रॉबिन हुड'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने जमीन बेच कर लोगों की मदद की है. शरीर में इंफेक्शन के बावजूद वह अलग-अलग मुद्दों पर लोगों के लिए हर वक्त खड़े थे और हैं. पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब बिहार की जनता मुसीबत में थी तो कोई उनकी मदद करने नहीं आया. वे अकेले हर मुश्किल में बिहार की जनता के साथ खड़े रहे हैं, चाहे वो कोरोना वायरस का वक्त हो या चमकी बुखार या फिर बाढ़. जातिगत राजनीति पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें हर जाति का समर्थन मिलते आया है.

और पढ़ें- राजनीतिज्ञों के दाव पेंच में फिर फंसे पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, हाथ से गई बक्सर और शाहपुर सीट

'वोटकटवा' के सवाल पर क्या बोले पप्पू यादव?
वोटकटवा के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति में कोई वोटकटवा है या नहीं वह उसका चरित्र दिखाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं है. सुशील मोदी पर भी पप्पू यादव ने जमकर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में बाढ़ की स्थिति में सुशील मोदी हॉफ पैंट पहनकर भाग गए और लोगों की मदद से बचते नजर आए थे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में होने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव से खास बातचीत की. इस दौरान पप्पू यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अबतक राजधानी पटना की तस्वीर को भी बदलने में असफल रही है.

देखें खास बातचीत

बिहार के राजनीति के सबसे बड़े 'रॉबिन हुड'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने जमीन बेच कर लोगों की मदद की है. शरीर में इंफेक्शन के बावजूद वह अलग-अलग मुद्दों पर लोगों के लिए हर वक्त खड़े थे और हैं. पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब बिहार की जनता मुसीबत में थी तो कोई उनकी मदद करने नहीं आया. वे अकेले हर मुश्किल में बिहार की जनता के साथ खड़े रहे हैं, चाहे वो कोरोना वायरस का वक्त हो या चमकी बुखार या फिर बाढ़. जातिगत राजनीति पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें हर जाति का समर्थन मिलते आया है.

और पढ़ें- राजनीतिज्ञों के दाव पेंच में फिर फंसे पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे, हाथ से गई बक्सर और शाहपुर सीट

'वोटकटवा' के सवाल पर क्या बोले पप्पू यादव?
वोटकटवा के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति में कोई वोटकटवा है या नहीं वह उसका चरित्र दिखाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा वोटकटवा कोई नहीं है. सुशील मोदी पर भी पप्पू यादव ने जमकर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में बाढ़ की स्थिति में सुशील मोदी हॉफ पैंट पहनकर भाग गए और लोगों की मदद से बचते नजर आए थे.

Last Updated : Oct 7, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.