पटना: चारा घोटाला के एक मामले में पेशी के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) पटना में हैं. वे इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के रजत जयंती वर्ष में पार्टी कार्यालय में स्थापित प्रतीक चिह्न 'लालटेन' का भी अनावरण (Lalu Yadav Will Unveil Lantern) करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने बताया कि बुधवार को यह कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें: चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 24 नवंबर यानी बुधवार को दोपहर 2:00 बजे पार्टी के प्रतीक चिह्न का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के हाथों होगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी की स्थापना का यह रजत जयंती वर्ष है, इसलिए हमारे लिए यह विशेष अवसर है. इस मौके पर हम अपने प्रतीक चिह्न को पार्टी कार्यालय में स्थापित कर रहे हैं.
आरजेडी का दफ्तर 2 दिनों से बंद है, इस सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि दफ्तर बंद नहीं है बल्कि वहां काम चल रहा है. हालांकि पार्टी के प्रदेश कार्यालय के दोनों मुख्य द्वार को कल से ही बंद रखा गया है. मुख्य द्वार पर पर्दा भी लगा दिया गया है. इन सबके बीच पार्टी के कार्यालय में रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल, झुग्गी झोपड़ी में रहनेवालों से की मुलाकात
खास बात ये है कि लालू यादव करीब 4 साल के बाद बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय आने वाले हैं. आपको बता दें कि लालू यादव मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाला के मामले को लेकर पेश हुए हैं, जिसकी अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी.
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप