पटना: जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एनडीए की सरकार पर जमकर बरसे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों (Pappu Yadav criticized PM Narendra Modi) लेते हुए उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में दोनों नेताओं का जवाब नहीं है. दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. एक झूठ बोलते हैं तो दूसरे महाझूठ. दोनों को इसमें महारत हासिल है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस देश का गृहमंत्री इंटर के बाद मैट्रिक में एडमिशन दिलाता हो, विधानसभा स्पीकर कहते हैं कि पुलिस प्रसाशन मेरी बात नहीं मानता हो, सीएम कुछ बोलते हों और पीएम का तो जवाब ही नहीं है.
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज हमारे देश एवं राज्य का पैसा दूसरे देशों में जाकर वहां की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहा है. हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था दलाल एवं शिक्षा माफियाओ से चलती है. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से आरक्षण को खत्म कर वन नेशन वन एजुकेशन कानून को लागू करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का सीना तोड़ने की बात कहने वाले पूर्व एमपी अरुण कुमार पर कोर्ट सख्त, पप्पू यादव भी तलब
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही देश की स्थिति मजबूत होगी, अन्यथा अपने देश का पैसा दूसरे देशों में जाता रहेगा. जाप सुप्रीमो ने कहा कि मेडिकल के जिस कोर्स के लिए भारत मे 40 लाख रुपये लगते हैं, वही कोर्स यूक्रेन जैसे देश में करने पर 40 हजार रुपये लगेंगे. इसलिय देश की स्तिथि को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट पर बोले पप्पू यादव- 'आत्ममुग्ध हैं सीएम, नीति आयोग ने खोल दी है पोल'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP