पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (Department of Rural Development) एवं जीवीका के सहयोग से इन दिनों जिले से लेकर पंचायत स्तर तक नीरा संग्रह सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा प्रखंड के डोमनिया पुल के पास ग्रामीण विकास विभाग एवं जीविका के सहयोग से नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन दानापुर एसडीएम विक्रम वीरकर (Danapur SDM Vikram Virkar) ने किया. इस मौके पर प्रखंड की जीविका महिलाएं एवं स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद दानापुर एसडीएम विक्रम वीरकर ने भी नीरा का स्वाद लिया.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी शहरी क्षेत्र में पहले नीरा विक्रय केंद्र का SDM ने किया उद्घाटन, बोले- 'यह सेहतमंद है'
'यह काफी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है': दानापुर एसडीएम विक्रम वीरकर ने कहा कि नीरा सभी लोगों को पीना चाहिए. उसके बाद दानापुर एसडीएम ने प्रखंड के तमाम जीविका महिलाओं से भी मुलाकात किया. और चल रही योजनाओं को लेकर बातचीत भी किया. साथ ही प्रखंड में किस तरह से कार्य किया जाए. इसको लेकर जीवीका महिलाओं को दानापुर एसडीएम ने कई दिशा- निर्देश भी दिए. पटना जिले के बिहटा प्रखंड के कुल 6 जगहों पर नीरा संग्रह सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ है. जिसमे पांच अस्थाई और एक स्थाई केंद्र शामिल है.
नीरा पीने से 100 से अधिक बीमारियों का हल: आपको बता दें कि नीरा का सेवन करने से कमजोरी की समस्या भी दूर होती है. इसके साथ-साथ पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए नीरा का सेवन फायदेमंद माना जाता है. एनीमिया, कब्ज, जॉन्डिस, दमा और टीबी जैसी बीमारी में नीरा का सेवन फायदेमंद माना जाता है. जो लोग अपना वजन बढ़ाने के उपाय ढूंढ रहे हैं, उनके लिए भी नीरा का सेवन करना अच्छा होगा. बताया जाता है कि नीरा में 100 से अधिक बीमारियों का हल है.
नीरा है बहुत ही है फायदेमंद: नीरा में मुख्य रूप से 84.72 प्रतिशत जल रहता है, जबकि कार्बोहाइड्रेट 14.35 प्रतिशत, प्रोटीन 0.10 प्रतिशत, वसा 0.17 प्रतिशत, मिनरल 0.66 प्रतिशत होता है. मिनरल्स में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, सोडियम और फॉस्फोरस की प्रचुर मात्रा में मिलती है. साथ ही विटामिन सी और विटामिन बी कॉम्पलेक्स भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. यानि 100 ml नीरा से 110 कैलोरी मिलती है. नीरा न तो अम्लीय है और न ही क्षारीय होती है, ये पानी से थोड़ी ही भारी होती है. सुबह-सुबह नीरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. चिकित्सकों की माने तो सूर्योदय के पहले ताड़ या खजूर से उतरने वाली ताड़ी में नीरा के बराबर पौष्टिक होता है. नीरा के सेवन से कई तरह के फायदे हैं. बिहार के फिजीशियन डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा कि इसमें 25 प्रकार के पोषक तत्व होते हैं. नीरा शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
'बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं जीविका दीदियां के सहयोग से एक अच्छी पहल की जा रही है जिसमें नीरा संग्रह सह विक्रय केंद्र की शुरुआत की गई है. इसी के तहत पटना जिले के बिहटा प्रखंड में प्रखंड की जीविका दीदियों की तरफ से नीरा संग्रह सह विक्रय केंद्र का शुरुआत किया गया है जो काफी अच्छा है. इससे लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अच्छी सोच और एक पहल है जिसमें शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत किया गया है. यहां तक डब्ल्यूएचओ ने भी शराबबंदी को सराहना किया है और लोगों से भी आग्रह किया है कि शराब सेहत के लिए काफी हानिकारक है. इसलिए लोगों को शराब को छोड़कर नीरा का रस लेना चाहिए, स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है.' - विक्रम वीरकर, दानापुर एसडीएम
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: लखनौर में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, 20 नये लोगों को मिला लाइसेंस
ये भी पढ़ें- महाबोधि मंदिर के सामने नीरा केंद्र का बौद्ध भिक्षु ने किया विरोध, कहा- धूमिल हो रही है छवि
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP