ETV Bharat / city

बिहार को मिली एक और सौगात, 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर पुल के 6 लेन सड़क का उद्घाटन - etv news

बिहार को कोईलवर पुल की सौगात मिल चुकी है. सोन नदी पर 266 करोड़ की लागत से कोईलवर पुल के 6 लेन सड़क का उद्घाटन (koilwar Bridge on Son River) पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

बिहार को मिली एक और सौगात
बिहार को मिली एक और सौगात
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:16 PM IST

Updated : May 14, 2022, 6:22 PM IST

पटना: सोन नदी पर बने कोईलवर पुल का उद्घाटन हो गया. 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन (Inauguration of koilwar Bridge six lane road in Bhojpur) शनिवार दोपहर 12:30 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवं नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने किया. आरा पटना मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पहले मार्ग को सजाया गया था. भोजपुर जिले सहित बिहार के कोने-कोने में और पुल के अप्रोच रोड पर दर्जनों होर्डिंग पोस्टर आदि लगाए गए थे. इस उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कारणों के चलते शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- कोइलवर पुल के उद्घाटन से पहले घमासान, BJP के पोस्टर से सीएम नीतीश OUT, निमंत्रण पत्र से भी नाम नदारद

कोईलवर पुल का उद्घाटन: बिहार को महाजाम से अब निजात मिलने वाला है. सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के दूसरे लेन (Koilwar Bridge 6 lane in bhojpur) का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है. पुल के उद्घाटन के बाद पश्चिम-दक्षिण बिहार के कई जिले पटना से जुड़ गए. बता दें कि अप लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2020 में ही हो चुका है.

नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन: 266 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन हो चुका है. पुराने अब्दुलबारी पुल (Abdulbari bridge) से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर ये नया पुल बनाया गया है. सोन नदी में अंग्रेजों द्वारा 1962 में बनाए गए अब्दुल बारी कोईलवर पुल के ऊपरी लेन से अब तक रेलगाड़ियां गुजरती हैं. इसी पुल के नीचे सड़क पुल भी हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है. सोन नदी पर बने पुराने अब्दुल बारी पुल के निर्माण में 5683 टन लोहा लगा है, जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर है. पुल के एक लेन का उद्घाटन दो वर्ष पहले हुआ था.

पुल की है कई खासियत: नए पुल का निर्माण मौजूदा अब्दुलबारी पुल के समानांतर ही उत्तर दिशा में किया गया है. नया पुल 6 लेन का है जो 30 मीटर चौड़ा और 1.528 किलोमीटर का है. इसमें एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर है. 266 करोड़ रुपए की लागत से पुल और अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है. पुल निर्माण को ससमय पूरा करने में कई चुनौतियां आईं.

कोरोना के कारण काम हुआ था बाधित: वर्ष 2020 में कोरोना आ जाने के कारण निर्माण में कुछ व्यवधान आया, इसके बावजूद एक लेन को चालू कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की गई. नवनिर्मित कोईलवर पुल 38 खंभों पर टिका है. पुल के दोनों ओर पैदल चलने वालों की भी व्यवस्था की गई है. पुराने रेल सह सड़क पुल ने 154 सालों तक पटना से भोजपुर का संपर्क बनाए रखा.

ये भी पढ़ें- बिहार को कोईलवर पुल की सौगात: निति‍न गडकरी करेंगे उद्घाटन, पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को होगा मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल का उद्घाटन, CM के साथ जुड़ेंगे नितिन गडकरी, घोरघट पुल का भी लोकार्पण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सोन नदी पर बने कोईलवर पुल का उद्घाटन हो गया. 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन (Inauguration of koilwar Bridge six lane road in Bhojpur) शनिवार दोपहर 12:30 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवं नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने किया. आरा पटना मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पहले मार्ग को सजाया गया था. भोजपुर जिले सहित बिहार के कोने-कोने में और पुल के अप्रोच रोड पर दर्जनों होर्डिंग पोस्टर आदि लगाए गए थे. इस उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कारणों के चलते शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- कोइलवर पुल के उद्घाटन से पहले घमासान, BJP के पोस्टर से सीएम नीतीश OUT, निमंत्रण पत्र से भी नाम नदारद

कोईलवर पुल का उद्घाटन: बिहार को महाजाम से अब निजात मिलने वाला है. सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के दूसरे लेन (Koilwar Bridge 6 lane in bhojpur) का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है. पुल के उद्घाटन के बाद पश्चिम-दक्षिण बिहार के कई जिले पटना से जुड़ गए. बता दें कि अप लेन का उद्घाटन 10 दिसम्बर 2020 में ही हो चुका है.

नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन: 266 करोड़ की लागत से बने पुल का उद्घाटन हो चुका है. पुराने अब्दुलबारी पुल (Abdulbari bridge) से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर ये नया पुल बनाया गया है. सोन नदी में अंग्रेजों द्वारा 1962 में बनाए गए अब्दुल बारी कोईलवर पुल के ऊपरी लेन से अब तक रेलगाड़ियां गुजरती हैं. इसी पुल के नीचे सड़क पुल भी हैं. इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है. सोन नदी पर बने पुराने अब्दुल बारी पुल के निर्माण में 5683 टन लोहा लगा है, जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर है. पुल के एक लेन का उद्घाटन दो वर्ष पहले हुआ था.

पुल की है कई खासियत: नए पुल का निर्माण मौजूदा अब्दुलबारी पुल के समानांतर ही उत्तर दिशा में किया गया है. नया पुल 6 लेन का है जो 30 मीटर चौड़ा और 1.528 किलोमीटर का है. इसमें एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर है. 266 करोड़ रुपए की लागत से पुल और अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है. पुल निर्माण को ससमय पूरा करने में कई चुनौतियां आईं.

कोरोना के कारण काम हुआ था बाधित: वर्ष 2020 में कोरोना आ जाने के कारण निर्माण में कुछ व्यवधान आया, इसके बावजूद एक लेन को चालू कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की गई. नवनिर्मित कोईलवर पुल 38 खंभों पर टिका है. पुल के दोनों ओर पैदल चलने वालों की भी व्यवस्था की गई है. पुराने रेल सह सड़क पुल ने 154 सालों तक पटना से भोजपुर का संपर्क बनाए रखा.

ये भी पढ़ें- बिहार को कोईलवर पुल की सौगात: निति‍न गडकरी करेंगे उद्घाटन, पटना से दिल्ली का सफर होगा आसान

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को होगा मुंगेर-खगड़िया सड़क पुल का उद्घाटन, CM के साथ जुड़ेंगे नितिन गडकरी, घोरघट पुल का भी लोकार्पण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 14, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.