नई दिल्ली/पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह अब भी कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट्स से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज जारी है. हालांकि एक-दो दिन में वे डिस्चार्ज हो सकते हैं. हालांकि रामा सिंह प्रकरण को लेकर उनकी नाराजगी बरकरार है.
पहले से काफी बेहतर हैं रघुवंश बाबू
रघुवंश बाबू की देखभाल में लगे आरजेडी नेता केदार सिंह ने बताया कि वे पहले से काफी बेहतर हैं. जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल वे दिल्ली में ही रहेंगे. केदार सिंह ने कहा कि राजनीतिक प्रकरण पर फिलहाल रघुवंश बाबू कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. इन दिनों रघुवंश बाबू ना तो किसी से मिल रहे हैं. ना ही आरजेडी के बारे में कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं. छुट्टी मिलने के करीब 15 दिनों बाद वे पटना आ सकते हैं.
रघुवंश की नाराजगी बरकरार
रघुवंश सिंह आरजेडी में वैशाली से रामा सिंह की एंट्री से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. तेजस्वी यादव के मनाने के बावजूद वे अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हुए, उनकी नाराजगी बरकरार है. इसी कारण रामा सिंह की एंट्री राजद में नहीं हो पा रही है.
जून में हुआ था कोरोना संक्रमण
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह को जून में कोरोना संक्रमण हुआ था. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. फिर भी वह सर्दी खांसी से परेशान थे, जिसके बाद वे दिल्ली एम्स में 4 अगस्त से इलाज करा रहे हैं.