ETV Bharat / city

छात्र बनकर किराये पर लिया था फ्लैट, शराब के अवैध कारोबार से बन गया लखपति - Chief Minister Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस शराबबंदी को कारगर बनाने के लिए एक्शन में आ गयी है. लगातार छापेमारी हो रही है. इसी दौरान काफी हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला पटना में सामने आया है. पढ़ें यह खबर.

शराब का अवैध धंधा
शराब का अवैध धंधा
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:22 AM IST

पटना: पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को चित्रगुप्तनगर में छापेमारी कर शराब तस्कर (Alcohol Smuggler) पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह घोसवरी थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव का निवासी है. बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर तीन साल से किराये के मकान में रहता था. इसी मकान से वह शराब के अपने अवैध कारोबार को संचालित करता (Illegal Liquor Business) था.

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

इसकी भनक लगते ही पुलिस ने तत्परता दिखायी और उसके ठिकाने पर छापा मार दिया. उसके कमरे से पुलिस ने 85 बोतल अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल, दो डायरी और दो बैंक पासबुक बरामद किया है. उसके दोनों बैंक खातों को खंगाला जा रहा है.

थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती (SHO Manoranjan Bharti) ने बताया कि वर्ष 2018 में भी वह शराब के मामले में जेल जा चुका है. उसके बैंक खाते का सत्यापन किया जा रहा है. पवन के एसबीआई के खाते में 84.69 हजार रुपये और पीएनबी के खाते में 5.32 हजार रुपये जमा हैं. उसके दोनों बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस की मानें तो पवन की डायरी में शराब खरीदने वाले से लेकर अन्य कई तरह की जानकारी दर्ज है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब कारोबारी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पवन के संपर्क में 30 से 40 तय ग्राहक थे. डिलीवरी ब्वॉय के जरिए उन तक शराब पहुंचाई जा रही थी. पुलिस की मानें तो पवन के पिता किसान हैं. पवन कोई व्यवसाय नहीं करता है, इसके बावजूद उसके दोनों बैंक अकाउंट में 6.17 लाख रुपये मिले हैं.

पवन तीन साल पहले चित्रगुप्त नगर में दो कमरों का फ्लैट किराये पर लिया था. मकान मालिक को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. एक कमरे में दिखाने के लिए किताब और अन्य सामान रखता था, जबकि दूसरे कमरे में शराब डंप कर रहा था.

पुलिस उसका पिछले तीन साल का बैंक स्टेटमेंट निकाला है. उसके दोनों खातों से हर दिन 30 से 50 बार रुपयों का ट्रांजेक्शन है. पटना में हर दिन 10 हजार से 40 हजार रुपये तो वहीं तीन से चार दिनों में एक से चार लाख रुपये का ट्रांजेक्शन दूसरे राज्यों के बैंक अकाउंट में हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह ट्रांजेक्शन दूसरे राज्यों में बैठे शराब सप्लायरों काे हो सकता है. जिन खातों से रुपया मंगाया गया या भेजा गया है, पुलिस बैंक अधिकारी से संपर्क कर डिटेल जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: चार साल बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय का दीदार करेंगे लालू यादव, सजाया जा रहा दफ्तर

दूसरी तरफ शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मौर्यापथ मुसहरी, आशियाना-दीघा मुसहरी और कर्पूरी भवन के पास देसी शराब की सप्लाई होने वाली है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. इसी क्रम में रूपसपुर निवासी चंदन कुमार और शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों कार से करीब 106 लीटर देसी शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. दोनों की निशानदेही पर दो अन्य सप्लायरों- हवाईअड्डा थाना क्षेत्र निवासी विक्की चौधरी और नंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चंदन और शशि ने पुलिस को बताया कि वे हाजीपुर से कार में देसी शराब लाते थे. उसे मुसहरी तक पहुंचाने का काम था. वहां से विक्की और नंद शराब बेचते थे. इनके कुछ अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. उनकी तलाश में दबिश दे जा रही है.

वहीं दीघा पुलिस रेलवे लाइन के पास मुसहरी में दबिश देकर आठ लोगों को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि पीरबहोर थाने की पुलिस भंवरपोखर स्थित मंदिर के पास नशे में धुत सीतामढ़ी निवासी प्रकाश कुमार और खेतान मार्केट के पास रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जक्कनपुर और गर्दनीबाद में भी दो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. पुलिस देर रात तक होटल, लॉज और अन्य जगहों पर छापेमारी करती रही.

ये भी पढ़ें: बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

पटना: पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को चित्रगुप्तनगर में छापेमारी कर शराब तस्कर (Alcohol Smuggler) पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह घोसवरी थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव का निवासी है. बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर तीन साल से किराये के मकान में रहता था. इसी मकान से वह शराब के अपने अवैध कारोबार को संचालित करता (Illegal Liquor Business) था.

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

इसकी भनक लगते ही पुलिस ने तत्परता दिखायी और उसके ठिकाने पर छापा मार दिया. उसके कमरे से पुलिस ने 85 बोतल अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल, दो डायरी और दो बैंक पासबुक बरामद किया है. उसके दोनों बैंक खातों को खंगाला जा रहा है.

थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती (SHO Manoranjan Bharti) ने बताया कि वर्ष 2018 में भी वह शराब के मामले में जेल जा चुका है. उसके बैंक खाते का सत्यापन किया जा रहा है. पवन के एसबीआई के खाते में 84.69 हजार रुपये और पीएनबी के खाते में 5.32 हजार रुपये जमा हैं. उसके दोनों बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस की मानें तो पवन की डायरी में शराब खरीदने वाले से लेकर अन्य कई तरह की जानकारी दर्ज है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब कारोबारी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पवन के संपर्क में 30 से 40 तय ग्राहक थे. डिलीवरी ब्वॉय के जरिए उन तक शराब पहुंचाई जा रही थी. पुलिस की मानें तो पवन के पिता किसान हैं. पवन कोई व्यवसाय नहीं करता है, इसके बावजूद उसके दोनों बैंक अकाउंट में 6.17 लाख रुपये मिले हैं.

पवन तीन साल पहले चित्रगुप्त नगर में दो कमरों का फ्लैट किराये पर लिया था. मकान मालिक को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. एक कमरे में दिखाने के लिए किताब और अन्य सामान रखता था, जबकि दूसरे कमरे में शराब डंप कर रहा था.

पुलिस उसका पिछले तीन साल का बैंक स्टेटमेंट निकाला है. उसके दोनों खातों से हर दिन 30 से 50 बार रुपयों का ट्रांजेक्शन है. पटना में हर दिन 10 हजार से 40 हजार रुपये तो वहीं तीन से चार दिनों में एक से चार लाख रुपये का ट्रांजेक्शन दूसरे राज्यों के बैंक अकाउंट में हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह ट्रांजेक्शन दूसरे राज्यों में बैठे शराब सप्लायरों काे हो सकता है. जिन खातों से रुपया मंगाया गया या भेजा गया है, पुलिस बैंक अधिकारी से संपर्क कर डिटेल जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: चार साल बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय का दीदार करेंगे लालू यादव, सजाया जा रहा दफ्तर

दूसरी तरफ शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मौर्यापथ मुसहरी, आशियाना-दीघा मुसहरी और कर्पूरी भवन के पास देसी शराब की सप्लाई होने वाली है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया. इसी क्रम में रूपसपुर निवासी चंदन कुमार और शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों कार से करीब 106 लीटर देसी शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. दोनों की निशानदेही पर दो अन्य सप्लायरों- हवाईअड्डा थाना क्षेत्र निवासी विक्की चौधरी और नंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चंदन और शशि ने पुलिस को बताया कि वे हाजीपुर से कार में देसी शराब लाते थे. उसे मुसहरी तक पहुंचाने का काम था. वहां से विक्की और नंद शराब बेचते थे. इनके कुछ अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. उनकी तलाश में दबिश दे जा रही है.

वहीं दीघा पुलिस रेलवे लाइन के पास मुसहरी में दबिश देकर आठ लोगों को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि पीरबहोर थाने की पुलिस भंवरपोखर स्थित मंदिर के पास नशे में धुत सीतामढ़ी निवासी प्रकाश कुमार और खेतान मार्केट के पास रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. जक्कनपुर और गर्दनीबाद में भी दो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. पुलिस देर रात तक होटल, लॉज और अन्य जगहों पर छापेमारी करती रही.

ये भी पढ़ें: बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.