ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर होली के मौके पर उड़े रंग गुलाल, GRP के जवानों ने ढोल मजीरा के साथ लिया आनंद - होली के पारंपरिक गीत

बिहार में रंगों का त्योहार होली का रंग (Happy Holi In Bihar) सभी जगह दिख रहा है. आम हो या खाख, नेता हो या कार्यकर्ता, पुलिस के जवान हो या अधिकारी, सभी अपने-अपने अंदाज में होली मना रहे हैं. इसी बीच पटना जीआरपी के जवानों ने भी अपने अंदाज में होली मनाया. पढ़ें पूरी खबर..

Holi Of GRP
Holi Of GRP
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 8:55 PM IST

पटनाः होली के रंग में पूरा देश सराबोर नजर आ रहा है, तो होली में बिहार के पुलिस जवान कैसे सराबोर ना हों. पटना में जहां पुलिस अधिकारियों ने होली मिलन समारोह का आनंद लिया. वहीं पटना जंक्शन पर जीआरपी थाने के बाहर अधिकारियों और जवानों ने ढोल-मंजीरा और झाल के साथ होली के पारंपरिक गीतों में सराबोर (Holi Of GRP in Patna) नजर आये.

यह भी पढ़ें - VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए

होली में परिवार से दूर कर रहे हैं ड्यूटीः अपने परिवारों से अलग ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस जवान भी होली के गीतों में पटना जंक्शन पर डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के साथ-साथ जीआरपी के जवान होली मना रहे हैं. पारंपरिक वाद यंत्रों के साथ होली के गीत गाने में उनके सीनियर अधिकारी भी साथ दे रहे हैं. अन्य दिनों से इतर होली के दिन पटना जंक्शन पर सीनियर और जूनियर अधिकारियों में फर्क करना मुश्किल हो रहा था.

वहीं पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने और ट्रेन पर अपनों को चढ़ाने के लिए पहुंचे लोग भी जीआरपी की ओर से लोग होली के गीतों का खूब आनंद लेते नजर आये. इस मौके पर जीआरपी में जवानों और अधिकारियों ने पुआ-पुकवान का भी आनंद लिया.

ये भी पढ़ें-Happy Holi: ये वृंदावन नहीं.. समस्तीपुर का भिरहा गांव है, होली देख मत होइएगा कन्फ्यूज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः होली के रंग में पूरा देश सराबोर नजर आ रहा है, तो होली में बिहार के पुलिस जवान कैसे सराबोर ना हों. पटना में जहां पुलिस अधिकारियों ने होली मिलन समारोह का आनंद लिया. वहीं पटना जंक्शन पर जीआरपी थाने के बाहर अधिकारियों और जवानों ने ढोल-मंजीरा और झाल के साथ होली के पारंपरिक गीतों में सराबोर (Holi Of GRP in Patna) नजर आये.

यह भी पढ़ें - VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए

होली में परिवार से दूर कर रहे हैं ड्यूटीः अपने परिवारों से अलग ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस जवान भी होली के गीतों में पटना जंक्शन पर डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के साथ-साथ जीआरपी के जवान होली मना रहे हैं. पारंपरिक वाद यंत्रों के साथ होली के गीत गाने में उनके सीनियर अधिकारी भी साथ दे रहे हैं. अन्य दिनों से इतर होली के दिन पटना जंक्शन पर सीनियर और जूनियर अधिकारियों में फर्क करना मुश्किल हो रहा था.

वहीं पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने और ट्रेन पर अपनों को चढ़ाने के लिए पहुंचे लोग भी जीआरपी की ओर से लोग होली के गीतों का खूब आनंद लेते नजर आये. इस मौके पर जीआरपी में जवानों और अधिकारियों ने पुआ-पुकवान का भी आनंद लिया.

ये भी पढ़ें-Happy Holi: ये वृंदावन नहीं.. समस्तीपुर का भिरहा गांव है, होली देख मत होइएगा कन्फ्यूज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.