पटनाः राजधानी पटना में कई दिनों के बाद शुक्रवार को मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In Patna) हुई. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हुआ. काली घटाएं सुबह से मंडराना शुरू कर दी थी लेकिन दोपहर एक बजे के घनघोर काली घटाएं आसमान में छा गई और दिन में ही रात जैसी अनुभूति होने लगी. तमाम वाहन सड़कों पर अपनी लाइट जला कर चलने लगे और इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हुई जो लगभग घंटे भर चली. बताते चलें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने शुक्रवार को पटना में मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी.
पढ़ें-Bihar Weather Update: सक्रिय हुआ मानसून, सुबह से पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश
9 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती हैः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो बिहार के ऊपरी हिस्से से गुजरने वाली टर्फ पड़ेगा. बिहार के उत्तर पूर्व के साथ ही दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार बना रहे हैं और इस दौरान प्रदेश भर में 9 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चलेगी. मौसम विभाग की माने तो ट्रफ रेखा राजस्थान, नागपुर, हरदोई, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तरफ जा रही है और निम्न हवा का दबाव क्षेत्र बिहार में सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव से शुक्रवार को उत्तर बिहार के कुछ हिस्से और दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्से में बारिश की पूरी संभावना है.
वज्रपात में बरतें सावधानीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शुक्रवार के दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. पूरे प्रदेश में तेज हवा, वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही लोगों से अपील की है कि इस मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और बारिश के दौरान किसी पक्के मकान की शरण में जाएं और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.