ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री राहत कोश से जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित 75 बच्चों के अकाउंट में भेजे गए 6 लाख रुपए - स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से ग्रसित 75 बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि भेजी गई. प्रति लाभार्थी को 6 लाख रुपये की एक मुश्त सहायता राशि दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 9:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (Health Department Review Meeting In Patna) हुई. समीक्षा बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत मुख्यमंत्री ने माऊस क्लिक कर जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से ग्रसित 75 बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि भेजी. इसके माध्यम से प्रति लाभार्थी को 6 लाख रुपये की एक मुश्त सहायता राशि प्रदान की गई है. अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी, शाह, सोनिया और प्रियंका के बाद अब बिहार के इस जिले में मुर्दे को लगाया कोरोना का टीका!

'अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए मुफ्त दवा का इंतजाम किया गया है. सभी को बेहतर तरीके से इलाज हो सके, लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए हमलोग पूरी तरह प्रयासरत हैं. पीएमसीएच को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल के रूप में निर्मित किया जा रहा है. लक्ष्य के अनुरूप इसका निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं.' - नीतीश कुमार, सीएम

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. सतरंगी चादरों को भी हमेशा साफ रखना सुनिश्चत करें. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई की जिनकी भी जिम्मेवारी है, अगर वे अपने काम को बेहतर ढंग से नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक अस्पताल बनवाए जा रहे हैं ताकि इलाज कराने में किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सभी अस्पतालों के भवनों का मेंटेनेंस ठीक ढंग से हो इसका ख्याल रखें. आगे कहा कि चिकित्सा कार्य से जुड़े हुए लोग बेहतर चिकित्सा के लिए कार्य करें और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था रखें.

बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे मौजूद : बैठक में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav), वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मुख्य सचिव सहित सीएम सचिवालय और विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के अद्यतन कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोविड 19 का स्टेटस अपडेट, डेंगू का स्टेटस अपडेट और शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट की स्थिति की जानकारी दी.

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी कई अहम जानकारी : उन्होंने जिला अस्पतालों में जीविका दीदियों द्वारा की जा रही भोजन की व्यवस्था, अस्पतालों में मानव संसाधन, आधारभूत संरचना, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन स्थिति तथा विभाग की आगे की कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर 2022 को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री एवं पब्लिक हेल्थ केयर फैसिलिटी रजिस्ट्री वर्ग में बिहार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है.

पटना: राजधानी पटना में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (Health Department Review Meeting In Patna) हुई. समीक्षा बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत मुख्यमंत्री ने माऊस क्लिक कर जेनेटिक मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से ग्रसित 75 बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि भेजी. इसके माध्यम से प्रति लाभार्थी को 6 लाख रुपये की एक मुश्त सहायता राशि प्रदान की गई है. अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी, शाह, सोनिया और प्रियंका के बाद अब बिहार के इस जिले में मुर्दे को लगाया कोरोना का टीका!

'अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए मुफ्त दवा का इंतजाम किया गया है. सभी को बेहतर तरीके से इलाज हो सके, लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए हमलोग पूरी तरह प्रयासरत हैं. पीएमसीएच को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल के रूप में निर्मित किया जा रहा है. लक्ष्य के अनुरूप इसका निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं.' - नीतीश कुमार, सीएम

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. सतरंगी चादरों को भी हमेशा साफ रखना सुनिश्चत करें. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई की जिनकी भी जिम्मेवारी है, अगर वे अपने काम को बेहतर ढंग से नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक अस्पताल बनवाए जा रहे हैं ताकि इलाज कराने में किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सभी अस्पतालों के भवनों का मेंटेनेंस ठीक ढंग से हो इसका ख्याल रखें. आगे कहा कि चिकित्सा कार्य से जुड़े हुए लोग बेहतर चिकित्सा के लिए कार्य करें और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था रखें.

बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे मौजूद : बैठक में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav), वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मुख्य सचिव सहित सीएम सचिवालय और विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के अद्यतन कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोविड 19 का स्टेटस अपडेट, डेंगू का स्टेटस अपडेट और शिशु मृत्यु दर में आई गिरावट की स्थिति की जानकारी दी.

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी कई अहम जानकारी : उन्होंने जिला अस्पतालों में जीविका दीदियों द्वारा की जा रही भोजन की व्यवस्था, अस्पतालों में मानव संसाधन, आधारभूत संरचना, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की अद्यतन स्थिति तथा विभाग की आगे की कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर 2022 को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री एवं पब्लिक हेल्थ केयर फैसिलिटी रजिस्ट्री वर्ग में बिहार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.