ETV Bharat / city

पटना में 6 करोड़ की लागत से बनेगा 'हैप्पी स्ट्रीट', लोग खरीदारी के साथ स्ट्रीट फूड का भी उठा सकेंगे लुत्फ - etv bharat

महानगरों की तर्ज पर पटना में हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street to be Built in Patna) बनाया जाएगा. इसे पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जल्द ही विकसित किया जाएगा. यहां पर लोग खरीददारी करने के साथ-साथ अस्थाई खाद्य स्टॉलों से स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में हैप्पी स्ट्रीट
पटना में हैप्पी स्ट्रीट
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:42 PM IST

पटना: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर राजधानी पटना में भी आने वाले दिनों में पटना स्मार्ट सिटी मिशन (Patna Smart City Mission) के अंतर्गत गांधी मैदान के इलाके में हैप्पी स्ट्रीट देखने को मिलेगा. हैप्पी स्ट्रीट परियोजना (Happy Street Project) के तहत गांधी मैदान के आसपास के क्षेत्रों को एक प्रमुख हैंग आउट स्पॉट बनाया जाएगा. हैप्पी स्ट्रीट परियोजना होटल मौर्या के पास स्थित जेपी गोलंबर से लेकर शहीद पीर अली खान पार्क तक विकसित किया जाएगा. इसके तहत जेपी गोलंबर और शहीद पीर अली खां पार्क को रंग बिरंगे खूबसूरत लाइटों से सजाया जाएगा. बिस्कोमान भवन को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर लाइटिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक

पटना में बनेगा 'हैप्पी स्ट्रीट': जेपी गोलंबर से लेकर पीर अली खां पार्क के बीच के डेढ़ सौ मीटर के एरिया में काफी संख्या में एलईडी स्क्रीन और लाइट लगाई जाएंगी. यहां पर विभिन्न प्रकार के खेल खेलने, खरीदारी करने के साथ-साथ अस्थाई खाद्य स्टॉलों से स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. यह पूरी योजना लगभग 6 करोड़ रुपये की है और इसके लिए एजेंसी का चयन हो चुका है जो कोलकाता की है और उसका नाम सिंघल इंटरप्राइजेज है. वर्तमान में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट और श्री कृष्णा स्मारक विकास समिति से एनओसी मिलने की देरी भर है. एनओसी मिलने के बाद काफी तेजी से यह हैप्पी स्ट्रीट विकसित हो जाएगा और वीकेंड के दिन लोग रात में एक अच्छा हैंग आउट कर पाएंगे.

''हैप्पी स्ट्रीट योजना के तहत पीर अली खां पार्क से लेकर जेपी गोलंबर के बीच दो बड़े मेगा एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. इसके अलावा स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए डेजिग्नेटिड स्पेस तैयार किया जाएगा. इस पूरे एरिया को ऐसे विकसित किया जाएगा कि वीकेंड के दिन में लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आकर अच्छा टाइम स्पेंड करें. इसके लिए वीकेंड में कुछ समय के लिए जेपी गोलंबर से शहीद पीर अली खान पार्क तक सड़क के एक लेन पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान लोग सुरक्षित सड़क पर पैदल घूमते हुए खरीदारी करेंगे और स्ट्रीट फूड का लुत्फ लेंगे. यह वीकेंड के दौरान रात के समय के लिए होगा और तय समय अवधि के लिए ही होगा.''- हर्षिता, पीआरओ, पटना स्मार्ट सिटी मिशन

सार्वजनिक स्थल के रूप में होगा विकसित: स्मार्ट सिटी मिशन की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हर्षिता ने बताया कि गांधी मैदान एरिया को पटना का सर्कुलर बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है. यहां क्षेत्र में कई सिनेमा हॉल हैं, पार्क हैं, इसके अलावा गांधी मैदान में एक बड़ा मेगा स्क्रीन भी लगाया गया है. जहां लोग फुर्सत के पल बिताते हैं. इसके कारण काफी संख्या में क्षेत्र में लोग आते हैं. ऐसे में इस पूरे क्षेत्र को एक पब्लिक प्लेस मेकिंग के रूप में डेवलप करने के उद्देश्य से यह हैप्पी स्ट्रीट की योजना लाई गई है.

ट्रैफिक की नहीं होगी कोई समस्या: वीकेंड पर यदि लोग घूमने का प्लान बनाते हैं तो हैप्पी स्ट्रीट आ सकते हैं. इसके लिए कोई ट्रैफिक की समस्या भी नहीं होगी. पूरी योजना की लागत ₹6 करोड़ है. इसके लिए रोड का भी मेकओवर किया जाएगा और आसपास के इलाके को खूबसूरत किया जाएगा. एजेंसी का भी चयन हो गया है, बस एनओसी मिलने की देरी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर राजधानी पटना में भी आने वाले दिनों में पटना स्मार्ट सिटी मिशन (Patna Smart City Mission) के अंतर्गत गांधी मैदान के इलाके में हैप्पी स्ट्रीट देखने को मिलेगा. हैप्पी स्ट्रीट परियोजना (Happy Street Project) के तहत गांधी मैदान के आसपास के क्षेत्रों को एक प्रमुख हैंग आउट स्पॉट बनाया जाएगा. हैप्पी स्ट्रीट परियोजना होटल मौर्या के पास स्थित जेपी गोलंबर से लेकर शहीद पीर अली खान पार्क तक विकसित किया जाएगा. इसके तहत जेपी गोलंबर और शहीद पीर अली खां पार्क को रंग बिरंगे खूबसूरत लाइटों से सजाया जाएगा. बिस्कोमान भवन को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर लाइटिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक

पटना में बनेगा 'हैप्पी स्ट्रीट': जेपी गोलंबर से लेकर पीर अली खां पार्क के बीच के डेढ़ सौ मीटर के एरिया में काफी संख्या में एलईडी स्क्रीन और लाइट लगाई जाएंगी. यहां पर विभिन्न प्रकार के खेल खेलने, खरीदारी करने के साथ-साथ अस्थाई खाद्य स्टॉलों से स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. यह पूरी योजना लगभग 6 करोड़ रुपये की है और इसके लिए एजेंसी का चयन हो चुका है जो कोलकाता की है और उसका नाम सिंघल इंटरप्राइजेज है. वर्तमान में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट और श्री कृष्णा स्मारक विकास समिति से एनओसी मिलने की देरी भर है. एनओसी मिलने के बाद काफी तेजी से यह हैप्पी स्ट्रीट विकसित हो जाएगा और वीकेंड के दिन लोग रात में एक अच्छा हैंग आउट कर पाएंगे.

''हैप्पी स्ट्रीट योजना के तहत पीर अली खां पार्क से लेकर जेपी गोलंबर के बीच दो बड़े मेगा एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे. इसके अलावा स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए डेजिग्नेटिड स्पेस तैयार किया जाएगा. इस पूरे एरिया को ऐसे विकसित किया जाएगा कि वीकेंड के दिन में लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ आकर अच्छा टाइम स्पेंड करें. इसके लिए वीकेंड में कुछ समय के लिए जेपी गोलंबर से शहीद पीर अली खान पार्क तक सड़क के एक लेन पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान लोग सुरक्षित सड़क पर पैदल घूमते हुए खरीदारी करेंगे और स्ट्रीट फूड का लुत्फ लेंगे. यह वीकेंड के दौरान रात के समय के लिए होगा और तय समय अवधि के लिए ही होगा.''- हर्षिता, पीआरओ, पटना स्मार्ट सिटी मिशन

सार्वजनिक स्थल के रूप में होगा विकसित: स्मार्ट सिटी मिशन की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हर्षिता ने बताया कि गांधी मैदान एरिया को पटना का सर्कुलर बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कहा जाता है. यहां क्षेत्र में कई सिनेमा हॉल हैं, पार्क हैं, इसके अलावा गांधी मैदान में एक बड़ा मेगा स्क्रीन भी लगाया गया है. जहां लोग फुर्सत के पल बिताते हैं. इसके कारण काफी संख्या में क्षेत्र में लोग आते हैं. ऐसे में इस पूरे क्षेत्र को एक पब्लिक प्लेस मेकिंग के रूप में डेवलप करने के उद्देश्य से यह हैप्पी स्ट्रीट की योजना लाई गई है.

ट्रैफिक की नहीं होगी कोई समस्या: वीकेंड पर यदि लोग घूमने का प्लान बनाते हैं तो हैप्पी स्ट्रीट आ सकते हैं. इसके लिए कोई ट्रैफिक की समस्या भी नहीं होगी. पूरी योजना की लागत ₹6 करोड़ है. इसके लिए रोड का भी मेकओवर किया जाएगा और आसपास के इलाके को खूबसूरत किया जाएगा. एजेंसी का भी चयन हो गया है, बस एनओसी मिलने की देरी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.