ETV Bharat / city

36 घंटे से कच्ची दरगाह में खड़ा है लाल बहादुर शास्त्री जहाज, पीपा पुल खुलने का इंतजार - Deputy CM Tarkishore Prasad

महज 10 किलोमीटर चलने के बाद पिछले 36 घंटे से लाल बहादुर शास्त्री जहाज (Lal Bahadur Shastri Ship) गंगा में फंसा हुआ है. पीपा पुल खुलने का इंतजार हो रहा है. इस जहाज को कुल 1400 किलोमीटर दूरी तय करनी है.

मालवाहक जहाज गंगा में फंसा
मालवाहक जहाज गंगा में फंसा
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 6:08 PM IST

पटना: हल्दिया से गुवाहाटी जा रहा लाल बहादुर शास्त्री जहाज (Lal Bahadur Shastri Ship) बीच गंगा में 36 घंटे से फंसा हुआ है. 200 टन चावल से लदा यह मालवाहक जहाज कच्ची दरगाह में खड़ा है. पीपा पुल खुलने का इंतजार हो रहा है. दरअसल, बेहतर रोजगार के अवसर और व्यापार की स्तिथि को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चअली इसका उद्घाटन किया था. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) समेत कई अन्य मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर 200 टन चावल से लदा लाल बहादुर शास्त्री जहाज को रवाना किया था लेकिन 10 किलोमीटर चलने के बाद जहाज बीच गंगा में फंस गया.

ये भी पढ़ें: अंतर्देशीय जलमार्ग से जुड़ा बिहार, लाल बहादुर शास्त्री कार्गो रवाना, सारण में इंटरनेशनल पोर्ट का शिलान्यास

बताया जाता है कि कच्ची दरगाह स्तिथ पटना और राघोपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल को हटाया नहीं गया है. सुरक्षित तरीके से जहाज को आगे निकालने के लिए चार पीपे खोलना जरूरी है. वाहनों और लोगों की आवाजाही के कारण रविवार को पीपा पुल नहीं खोला जा सका था. इस वजह से 36 घंटे से मालवाहक जहाज गंगा में फंसा (Cargo Ship Stuck in Ganga) हुआ है.

वहीं, मालवाहक जहाज के गंगा में फंसने की खबर मिलते ही शिपिंग अधिकारियों में हड़कंप मच गया. शिपिंग कारपोरेशन के रीजनल इंस्ट्रक्टर कोआर्डिनेटर गोपाल कृष्ण ने बताया कि कच्ची दरगाह में पुल के चार पीपे खोलने की तैयारी की जा रही है.

आपको बताएं कि यह कार्गो जलमार्ग से 2350 किलोमीटर की दूरी 30 दिनों में तय कर भागलपुर, साहेबगंज, फरक्का, कोलकाता, बांग्लादेश के जलमार्ग से होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगा. यही जहाज असम से कार्गो लेकर हल्दिया लौटेगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: हल्दिया से गुवाहाटी जा रहा लाल बहादुर शास्त्री जहाज (Lal Bahadur Shastri Ship) बीच गंगा में 36 घंटे से फंसा हुआ है. 200 टन चावल से लदा यह मालवाहक जहाज कच्ची दरगाह में खड़ा है. पीपा पुल खुलने का इंतजार हो रहा है. दरअसल, बेहतर रोजगार के अवसर और व्यापार की स्तिथि को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चअली इसका उद्घाटन किया था. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) समेत कई अन्य मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर 200 टन चावल से लदा लाल बहादुर शास्त्री जहाज को रवाना किया था लेकिन 10 किलोमीटर चलने के बाद जहाज बीच गंगा में फंस गया.

ये भी पढ़ें: अंतर्देशीय जलमार्ग से जुड़ा बिहार, लाल बहादुर शास्त्री कार्गो रवाना, सारण में इंटरनेशनल पोर्ट का शिलान्यास

बताया जाता है कि कच्ची दरगाह स्तिथ पटना और राघोपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल को हटाया नहीं गया है. सुरक्षित तरीके से जहाज को आगे निकालने के लिए चार पीपे खोलना जरूरी है. वाहनों और लोगों की आवाजाही के कारण रविवार को पीपा पुल नहीं खोला जा सका था. इस वजह से 36 घंटे से मालवाहक जहाज गंगा में फंसा (Cargo Ship Stuck in Ganga) हुआ है.

वहीं, मालवाहक जहाज के गंगा में फंसने की खबर मिलते ही शिपिंग अधिकारियों में हड़कंप मच गया. शिपिंग कारपोरेशन के रीजनल इंस्ट्रक्टर कोआर्डिनेटर गोपाल कृष्ण ने बताया कि कच्ची दरगाह में पुल के चार पीपे खोलने की तैयारी की जा रही है.

आपको बताएं कि यह कार्गो जलमार्ग से 2350 किलोमीटर की दूरी 30 दिनों में तय कर भागलपुर, साहेबगंज, फरक्का, कोलकाता, बांग्लादेश के जलमार्ग से होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगा. यही जहाज असम से कार्गो लेकर हल्दिया लौटेगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.