पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के पीरबहोर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शराब पार्टी पर रेड (Raid on liquor party in Patna) करने पहुंची पुलिस टीम ने 50 लाख रुपये से अधिक की सरकारी दवा बरामद (Government Drug Recovered) की है. पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड स्थित अभी मंजू आवास में देर रात यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान वहां से लगभग 72 बस्तों में रखी गयी सरकारी दवाओं को जब्त किया गया. हॉस्टल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शराब के नशे में धुत था.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी, पटना जंक्शन पर 20 दिन में 800 लीटर शराब बरामद
बताया जाता है कि पुलिस को अंजू बॉयज हॉस्टल में शराब पार्टी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की टीम को देखते ही हॉस्टल में पार्टी कर रहे सभी लोग वहां से फरार हो गए. इस छापेमारी के दौरान हॉस्टल के पार्किंग एरिया में भारी मात्रा में दवाओं की खेप देखकर मौके पर मौजूद पुलिस टीम चौंक गई. जब दवाओं की बोरी की जांच गयी तो पता चला कि सारी दवाएं सरकारी हैं. इन दवाओं पर 'बिहार गवर्नमेंट सप्लाई', 'नॉट फॉर सेल' लिखा हुआ था. बरामद दवाओं की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गयी है.
इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स डिपार्टमेंट को इस पूरे मामले की जानकारी दी. ड्रग विभाग की टीम ने दवाइयों को जब्त कर सील कर दिया है. पीरबहोर के थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने कहा कि सरकारी दवाइयां इस हॉस्टल के पार्किंग एरिया से बरामद की गई हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है. अब ड्रग्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: CCTV Video: बिहार के डिप्टी CM के साले की ही बाइक ले उड़े चोर