गोपालगंजः अपने और परिवार की बेहतरी के लिए हरिओम तिवारी (Gopalganj Youth Stucked In Saudi Arabia) ने घर छोड़ कर सऊदी अरब जाने का फैसला तो ले लिया. लेकिन यह फैसला उसे उसके ही घर से दूर कर देगा, किसी को पता नहीं था. पांच साल तक उसने वहां मजदूरी की. कुछ रुपए भी जमा किए. लेकिन अचानक उसका पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया है. वह दर-दर की टोकरें का रहा है. गोपालगंज का निवासी 28 वर्षीय युवक का वीडियो वायरल (Video Viral From Saudi Arabia) हो रहा है. कुछ हिंदी भाषी लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- मधुबनीः सोठगांव के एक युवक की सऊदी अरब में संदेहास्पद मौत, 10 दिन बाद भी नहीं आया शव
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक के आंखों में आंसू है. सिसकते हुए कह रहा है कि पांच साल से माता-पिता को देख नहीं सका है. खाने को पैसे नहीं हैं. इधर-उधर भटकते हुए पैर में छाले पड़ गए हैं. ठंड के मौसम में एक जैकेट भी नहीं है. जैसे-तैसे ठंड से बच रहा है. बोलते-बोलते वह सिसक पड़ता है. वीडियो बना रहा एक व्यक्ति उसे सीने से लगा लेता है. हालांकि वीडियो बनाने वाला यह कह भी रहा है कि हमसे जो बन सकेगा हम करेंगे. लेकिन आप भी इनकी मदद करें.
बता दें कि वतन वापसी की गुहार लगा रहा बिहार के गोपालगंज का एक 28 वर्षीय युवक पिछले 20 दिनों से सऊदी अरब के अदनान शहर में भटक रहा है. किस्मत ने इसके साथ ऐसा मजाक किया है कि इस युवक का पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया है. इसके बाद से हरिओम दर-दर की ठोकरें खा रहा है. इस युवक के पास अब खाने के लिए पैसे तक नहीं है. जिसकी वजह से यह 5 दिनों से भूखा भी है.
अदनान शहर में इधर-उधर भटक रहे इस युवक पर जब बिहार के किसी कामगार व्यक्ति की नजर पड़ी तो उस व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पीड़ित युवक का नाम हरिओम तिवारी है. वह गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना पंचायत के बभनौली गांव का रहने वाला है. हरिओम तिवारी पिछले 5 साल से सऊदी में रहकर मजदूरी करता था. लेकिन वह पिछले 20 दिनों से अपने कार्यस्थल से लापता हो गया था.
सोशल मीडिया पर इस पीड़ित युवक का वीडियो शेयर कर लोगों से मदद की अपील की गई है. सोशल मीडिया पर बिहार के ही कामगार युवाओं ने उसे मदद की अपील की है. इसके साथ ही वतन वापसी को लेकर गुहार लगाई गई है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से खाना भी नहीं खाया है. उसके पास कोई गर्म कपड़े भी नहीं है. ठंड के इस मौसम में भूखे प्यासे वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें- विवादित बयानों के बावजूद एनडीए में बने रहेंगे जीतनराम मांझी, कहा- नीतीश कुमार के साथ रहूंगा