ETV Bharat / city

रोहतास में मालगाड़ी बेपटरी हाेने के कारण इन ट्रेनाें काे किया गया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट - रोहतास हादसे के बाद ट्रेन रद्द की गयी

बुधवार सुबह 6:30 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही लौंग गुड्स ट्रेन कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई. तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. हादसे के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है (goods train derailed in Rohtas ).

मालगाड़ी बेपटरी
मालगाड़ी बेपटरी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 3:44 PM IST

पटना:रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derailed in Rohtas) गई. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार सुबह कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे ट्रैक से उतर गए. मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डादन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके बाद ट्रैफिक काे स्मूथ करने के लिए कुछ ट्रेनाें का मार्ग बदला गया वहां कई काे रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बगहा: इंसुलेटर समेत तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा, घंटों परिचालन रहा ठप्प

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार डिब्बों के पहिए भी अलग हो गए हैं और कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं. हादसे के कारण ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ की टीम जांच कर रही है.

"कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से उतरने के कारण यातायात बाधित है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है"-वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

रद्द की ट्रेनाें की संख्यास्टेशन, जहां से ट्रेन खुलने वाली थीरद्द की गयी ट्रेन का नंबर और नाम
1गया 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
2गया 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल
3डेहरी ऑन सोन03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल
4डेहरी ऑन सोन03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल
5पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल


इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत

ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्री परेशानः कुम्हउ स्टेशन के समीप मालगाड़ी के बेपटरी हाेने के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर कोलकाता–जम्मू तवी, हावड़ा–न्यू दिल्ली, सहित कई ट्रेनें भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी हो गईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आ रही है सभी ट्रेनों को भभुआ रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि अभी ट्रेनों को भभुआ स्टेशन रोड पर ही रोक दिया गया है क्योंकि आगे माल गाड़ी पलटने की बात कही जा रही है. कब तक लाइन का मरम्मत किया जा सकेगा पता नहीं.

रूट डायवर्ट कर चलायी जा रही ट्रेनेंः इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ रोड के स्टेशन मास्टर आफताब आलम ने बताया कि आगे कुम्हउ में मालगाड़ी बेपटरी हाेने से यह रूट बाधित है. इस वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनें भभुआ स्टेशन पर खड़ी हैं, जिनको ऊपर से आदेश दिया गया है कि रूट डाइवर्ट कर मुगलसराय से होकर पटना होते हुए अपनी निर्धारित स्थान पर जाएंगी. इसके साथ ही जो इस रूट में आने वाली ट्रेनें हैं उनका भी रूट डायवर्ट कर डीडीयू होते हुऐ जाने का निर्देश दिया गया है.



पटना:रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derailed in Rohtas) गई. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार सुबह कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे ट्रैक से उतर गए. मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डादन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके बाद ट्रैफिक काे स्मूथ करने के लिए कुछ ट्रेनाें का मार्ग बदला गया वहां कई काे रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बगहा: इंसुलेटर समेत तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा, घंटों परिचालन रहा ठप्प

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार डिब्बों के पहिए भी अलग हो गए हैं और कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं. हादसे के कारण ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ की टीम जांच कर रही है.

"कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से उतरने के कारण यातायात बाधित है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है"-वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

रद्द की ट्रेनाें की संख्यास्टेशन, जहां से ट्रेन खुलने वाली थीरद्द की गयी ट्रेन का नंबर और नाम
1गया 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
2गया 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल
3डेहरी ऑन सोन03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल
4डेहरी ऑन सोन03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल
5पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल


इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत

ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्री परेशानः कुम्हउ स्टेशन के समीप मालगाड़ी के बेपटरी हाेने के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर कोलकाता–जम्मू तवी, हावड़ा–न्यू दिल्ली, सहित कई ट्रेनें भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी हो गईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आ रही है सभी ट्रेनों को भभुआ रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि अभी ट्रेनों को भभुआ स्टेशन रोड पर ही रोक दिया गया है क्योंकि आगे माल गाड़ी पलटने की बात कही जा रही है. कब तक लाइन का मरम्मत किया जा सकेगा पता नहीं.

रूट डायवर्ट कर चलायी जा रही ट्रेनेंः इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ रोड के स्टेशन मास्टर आफताब आलम ने बताया कि आगे कुम्हउ में मालगाड़ी बेपटरी हाेने से यह रूट बाधित है. इस वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनें भभुआ स्टेशन पर खड़ी हैं, जिनको ऊपर से आदेश दिया गया है कि रूट डाइवर्ट कर मुगलसराय से होकर पटना होते हुए अपनी निर्धारित स्थान पर जाएंगी. इसके साथ ही जो इस रूट में आने वाली ट्रेनें हैं उनका भी रूट डायवर्ट कर डीडीयू होते हुऐ जाने का निर्देश दिया गया है.



Last Updated : Sep 21, 2022, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.