पटना:रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derailed in Rohtas) गई. गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर बुधवार सुबह कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे ट्रैक से उतर गए. मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डादन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. कालका मेल समेत कई ट्रेनें डेहरी ऑन सोन, सासाराम रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके बाद ट्रैफिक काे स्मूथ करने के लिए कुछ ट्रेनाें का मार्ग बदला गया वहां कई काे रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बगहा: इंसुलेटर समेत तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा, घंटों परिचालन रहा ठप्प
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार डिब्बों के पहिए भी अलग हो गए हैं और कई बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं. हादसे के कारण ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ की टीम जांच कर रही है."कुम्हउ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से उतरने के कारण यातायात बाधित है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करके चलाया जा रहा है"-वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
रद्द की ट्रेनाें की संख्या | स्टेशन, जहां से ट्रेन खुलने वाली थी | रद्द की गयी ट्रेन का नंबर और नाम |
1 | गया | 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस |
2 | गया | 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल |
3 | डेहरी ऑन सोन | 03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल |
4 | डेहरी ऑन सोन | 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल |
5 | पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन | 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल |
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत
ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्री परेशानः कुम्हउ स्टेशन के समीप मालगाड़ी के बेपटरी हाेने के कारण भभुआ रोड स्टेशन पर कोलकाता–जम्मू तवी, हावड़ा–न्यू दिल्ली, सहित कई ट्रेनें भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी हो गईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से आ रही है सभी ट्रेनों को भभुआ रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि अभी ट्रेनों को भभुआ स्टेशन रोड पर ही रोक दिया गया है क्योंकि आगे माल गाड़ी पलटने की बात कही जा रही है. कब तक लाइन का मरम्मत किया जा सकेगा पता नहीं.
रूट डायवर्ट कर चलायी जा रही ट्रेनेंः इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ रोड के स्टेशन मास्टर आफताब आलम ने बताया कि आगे कुम्हउ में मालगाड़ी बेपटरी हाेने से यह रूट बाधित है. इस वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनें भभुआ स्टेशन पर खड़ी हैं, जिनको ऊपर से आदेश दिया गया है कि रूट डाइवर्ट कर मुगलसराय से होकर पटना होते हुए अपनी निर्धारित स्थान पर जाएंगी. इसके साथ ही जो इस रूट में आने वाली ट्रेनें हैं उनका भी रूट डायवर्ट कर डीडीयू होते हुऐ जाने का निर्देश दिया गया है.