पटना: पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके कोढ़ा गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. चारों की गिरफ्तारी बीएन कॉलेज के पास मौजूद बैंक के नजदीक से हुई.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अपराधी
गिरफ्तार अपराधी बैंक से पैसे लेकर निकालने वाले लोगों को लूटने की फिराक में लगे थे. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और कई मास्टर की के अलावा कई मोबाइल जप्त किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पीरबहोर थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पीरबहोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोढ़ा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने शुरुआती पूछताछ में बीएन कॉलेज के पास मौजूद ग्रामीण ओरिएंटल बैंक से पैसे लेकर निकलने वाले लोगों को लूटने की बात कबूल की है.
एक आरोपी भागने में सफल
दरअसल पीरबहोर थानाध्यक्ष को पूरे मामले की गुप्त सूचना मिली. थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान वहां मौजूद एक आरोपी भागने में सफल रहा.
अपराधियों ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल किया. अपराधियों ने बताया कि उनका गिरोह हाजीपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. इस पूरी घटना को अंजाम देने वे लोग हाजीपुर से पटना पहुंचता है.
चारों सदस्य कटिहार के निवासी
पटना पहुंचकर ये गिरोह लूटपाट चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस हाजीपुर का रुख कर लेते है. पुलिस गिरफ्त में आए कोढ़ा गैंग के चारों सदस्य कटिहार के निवासी बताए जा रहे हैं.