ETV Bharat / city

लालू प्रसाद के कभी खास साथी थे रंजन यादव, कहा- जंगलराज चलानेवालों को क्यों वोट देगी जनता - Constitution

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव ने महागठबंधन पर सवालों के तीखे तीर चलाए है. उन्होंने कहा कि 15 साल में जब सत्ता उनके हाथों में थी तो बिहार के लिए उन्होंने कितना रोजगार, कितना विकास किया.

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव से बातचीत
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 7:07 PM IST

पटना: पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने आरजेडी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 15 साल तक शासन कर पूरे बिहार में अपराध और जंगलराज को बढ़ाया, उन्हें जनता किस मुंह से वोट देगी. आम जनता वैसे लोगों को कतई वोट नहीं देती जो सूबे में विकास की रोशनी नहीं पहुंचाता हो.

आम जनता को धोखा दे रही विपक्षी पार्टी
डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टी संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ के नाम पर आम जनता को धोखा देने में लगी है. उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि 1993 में बी पी मंडल कमिशन बना था और संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत तब से ही आरक्षण लागू है.

15 साल में कितना विकास किया
डॉ प्रसाद ने महागठबंधन के नेताओं से सवालिया लहजे में कहा कि 15 साल में जब सत्ता उनके हाथों में थी तो बिहार के लिए उन्होंने कितना रोजगार, कितना विकास किया. चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जाता है और विकास के नाम पर ही जनता नेताओं को वोट देती है.

पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव से बातचीत

नेताओं को परखने का पैमाना विकास
पूर्व सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में जो भी उम्मीदवार हैं और जो विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, उन्हें परखने का पैमाना विकास ही होगा जिस में शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दे शामिल है. लेकिन वैसे लोगों को वोट कतई नहीं देना चाहिए, जिन्होंने बिहार को रसातल में कर दिया है विकास के नाम पर लूटा.

संविधान में ही समाधान है
पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव कभी लालू प्रसाद के दाहिने हाथ कहे जाते थे. 2009 में बागी होकर उन्होंने जदयू के टिकट से चुनाव लड़ा और उस चुनाव में चौबीस हजार वोट से लालू यादव को शिकस्त दी. डॉक्टर रंजन ने कहा कि संविधान में ही समाधान है, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा और संविधान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

Intro:पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉ रंजन प्रसाद यादव से खास चुनावी चर्चा


*कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे से कंधे मिलाकर काम करने वाले डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव वर्ष 2009 में बागी होकर पाटलिपुत्र से जदयू के टिकट से लड़ा था चुनाव,

*वर्ष 2008 के परिसीमन के बदलाव में बना था पाटलिपुत्र लोकसभा सीट
*
*वर्ष 2009 में हुए पहले चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और जदयू के टिकट से रंजन यादव पाटलिपुत्र के अखाडे हुए आमने सामने,
* चौबीस हजार वोट से रंजन यादव ने लालू को हराया


Body:पाटलिपुत्र लोकसभा के पूर्व सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव कभी लालू प्रसाद यादव के दाहिने हाथ कह जाते थे,जो वर्ष 2009 में बागी होकर जदयू के टिकट से चुनाव लड़ा

बहरहाल हम बात कर रहे हैं आज वर्ष 2019 के पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव की जहां डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्ष पार्टी संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ के नाम पर आम जनता को धोखा देने में लगे हैं, उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि वर्ष 1993 में बी पी मंडल कमिशन बना था और संविधान के अनुच्छेद 340 के एक, दो, तीन के तहत उन्हें आरक्षण मिला ,
वही डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने नाम नहीं लेते हुए महागठबंधन के उन बड़े नेताओं से पूछा कि 15 वर्षों में जब सकता उनके हाथों में थी तो कितना रोजगार कितना विकास बिहार के लिए हुआ चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जाता है और विकास के नाम पर ही उसे वोट जनता देती है लेकिन आपने परिवारवाद वंशवाद को बढ़ावा देते हुए 15 वर्षों तक शासन कर पूरे बिहार में अपराध एवं जंगलराज को बढ़ाया, अब जनता किस मुंह से आप को वोट देगी, आम जनता वैसे लोगों को कतई वोट न दें जो सुबे में विकास की रोशनी नहीं पहुंचाता हो, संविधान में हर मतदाताओं को अपने 5 साल में एक नेता चुनने का अधिकार मिलता है, जिसको इस तरह से कोई भी लोग जाया नहीं करने देगा।


Conclusion:प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव ने कहा कि संविधान में ही समाधान है, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा और संविधान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है, पाटलिपुत्र से चुनावी मैदान में जो भी उम्मीदवार हैं और जो विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं उनका पैमाना विकास होगा जिस में शिक्षा, रोजगार इलाके की विकास शामिल है लेकिन वैसे लोगों को वोट कतई नहीं देना चाहिए, जिन्होंने बिहार को रसातल में कर दिया है विकास के नाम पर लूटा है लोगों के अंदर जंगल राज का भय दिखाया हो आइए सुनिए क्या कुछ कहा है डॉ रंजन प्रसाद यादव ने


प्रोफेसर डॉक्टर रंजन प्रसाद यादव पूर्व सांसद पाटलिपुत्र


नोट:-- इंटरव्यू कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है इसे सुनकर मेन मेन जो बातें हैं उसको सिलेक्ट कर लेंगें
Last Updated : Apr 14, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.