पटनाः बिहार में जदयू महागठबंधन की सरकार (JDU RJD Alliance Government in Bihar) बनने के साथ ही भाजपा सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है. भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार हमला (Samrat Chaudhary Attack On CM Nitish Kumar) बोला है. सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि जदयू-भाजपा सरकार में नीतीश कुमार अकेले सीएम थे. आज बिहार में 6 मुख्यमंत्री हैं. सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और 5 सुपर सीएम हैं, जिनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती शामिल हैं.
पढ़ें-बोली CPIML.. BJP के बुलडोजर को बिहार में जबरदस्त झटका, नीतीश के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही बीजेपी
"महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही मुख्यमंत्री बन गए हों लेकिन अब वे अप्रासंगिक हो गए हैं. सब कुछ तेजस्वी यादव के हाथों में होगा, वे सुपर सीएम होंगे. नीतीश कुमार की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा में उनका सम्मान नहीं हो रहा था. जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता लगातार सीएम नीतीश कुमार को अपना अभिभावक मानकर उनका साथ दे रहे थे और सम्मान करते थे."- सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री
10 लाख रोजगार का वादा तेजस्वी यादव पूरी करेंः भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता को यह भी याद है कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए तेजस्वी यादव ने क्या-क्या वादा किया था. अपने किये गये वायदे को भी उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 लाख रोजगार देने के वायदे को सबसे पहले तेजस्वी यादव पूरा करें. साथ ही किसानों का जो ऋृण है, उसे माफ वह माफ करें जिसका वायदा उन्होंने किया था. अब तो उनकी सरकार बन गई है और वह उप मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उन्हें यहां के युवाओं की चिंता करनी चाहिए.
पहली बैठक में अपने लिए बुलेट प्रूफ कार और जेड श्रेणी की सुरक्षाः सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे पहली कैबिनेट की बैठक में तेजस्वी यादव ने अपनी चिंता की और खुद के लिए बुलेट प्रूफ कार और जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था करवा ली. इससे स्पष्ट हो गया कि युवाओं के लिए उनके मन में क्या चिंताएं हैं. वह हमेशा कहा करते थे कि बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं है. अब तो वह कुर्सी पर आ गए हैं. सबसे पहले उन्हें 10 लाख युवाओं के रोजगार की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि 10 लाख पक्की नौकरी दी जाएगी. अब वे बिहारी युवाओं को नौकरी देने की व्यवस्था करें. सम्राट चौधरी ने कहा कि वैसै हम मानते हैं कि तेजस्वी वैसा नहीं कर सकते हैं. सिर्फ और सिर्फ इस मामले को लेकर बयानबाजी किए थे लेकिन फिर भी विपक्ष के नाते उन्होंने जो बातें कही थी उन्हें हम याद दिलाने का काम करते रहेंगे.
पढ़ें-क्या टूटने वाली है पशुपति पारस की पार्टी.. सांसद वीणा देवी बोली, सब अफवाह है