पटना: पूरा देश इन दिनों कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है. इस बीच राजधानी पटना में कुछ विदेशी नागरिकों के छिपे होने का मामला सामने आया है. मामला दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके के गेट नंबर 74 के पास का है. जानकारी के मुताबिक यहां एक धार्मिक स्थल में 12 विदेशी नागरिकों को छिपाकर रखा गया था.
मामले की सूचना तब लगी जब आस पास के लोगों ने हंगामा करना शुरू किया. इलाके में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दीघा थाने में दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी विदेशी नागरिकों को पकड़ कर थाने ले आई. ये सभी लोग तुर्किस्तान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
करवाया गया सैनिटाइज
मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों को सैनिटाइज करवाया. इसके बाद उनका वीजा और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के लिए थाने ले आई है. हालांकि, स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि इलाके में 12 से अधिक विदेशी मौजूद हैं. जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई है. हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.