पटना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार देर शाम और शुक्रवार सुबह पटना और उसके आसपास के इलाकों में लाइटनिंग के साथ बारिश होगी. साथ ही अगले 2-4 दिनों तक पूरे बिहार में हल्की बारिश होगी. कुछ जगहों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
गर्जन और लाइटनिंग के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अगले 2-4 दिनों तक पटना सहित पूरे बिहार का अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डी के भारती का कहना है कि बिहार के कुछ जिलों में गर्जन और लाइटनिंग के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पटना में गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह को तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम सामान्य रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों तक मॉनसून सुस्त रहेगा. लिहाजा अबतक तेज बारिश की स्थिति नहीं बनी है. फिलहाल किसी भी तरह की खतरे की बात नहीं है. मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए किसी भी तरह का एलर्ट जारी नहीं किया है.