पटना: राजधानी (Crime in Patna) पटना में सुहागन ज्वेलर्स मालिक के ऊपर फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 19 जनवरी 2022 को राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर रोड नंबर 16 स्थित सुहागन ज्वेलर्स ऑनर राकेश कुमार सोनी पर दुकान में घुसकर कुछ अपराधियों ने गोली चला दी थी. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि इस मामले में संलिप्त कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार की इस विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मामला'
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और एक देसी कट्टा के साथ-साथ छह कारतूस घटना के समय उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसएसपी पटना ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा चैन स्नैचिंग कर राकेश सोनी के दुकान पर बेचा करता था. एसएसपी ने बताया घटना के बाद इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.
'जांच कर रही टीम को सूचना मिली कि इस घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पंकज शर्मा इन दिनों राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में अपने गुर्गों के साथ घूम रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर मिली गुप्त सूचना के आधार पर पंकज शर्मा सहित उसके एक अन्य सहयोगी को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. उसके बाद, अन्य तीन साजिशकर्ताओं को भी पंकज के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
पटना एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पंकज ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में भी राकेश कुमार सोनी को लूटे हुए स्वर्ण आभूषण बेचे थे. इसी संबंध में पुराने लेन-देन के 40 हजार रुपए राकेश सोनी के पास बकाया है जिसे पंकज दो-तीन वर्षों से मांग रहा था. जिसे, राकेश, पंकज को देने से इंकार कर रहा था और कहीं ना कहीं इसी को लेकर पंकज शर्मा ने 1 वर्ष पहले भी राकेश के स्वर्ण आभूषण दुकान में हमला करवाया था जिसमें किसी अन्य व्यक्ति को गोली लग गई थी.
इस घटना को अंजाम देने के लिए पंकज ने जितेंद्र कुमार की लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस का इस्तेमाल किया. फिलहाल इस घटना में जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने लाइसेंसी रिवाल्वर पंकज को मुहैया करवाई थी. उसके साथ ही जितेंद्र के निशानदेही पर गोविंदा कुमार और सुविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया तो इनकी निशानदेही पर एक लाइसेंसी रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार पंकज शर्मा पर पूर्व में 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों के पूर्व इतिहास को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बना रहेगा BJP-JDU का गठबंधन, सरकार पूरे करेगी 5 साल: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी-ललन के 'मनभेद', खेमेबाजी बनी पार्टी की मुसीबत
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP