ETV Bharat / city

देश में ओमीक्रोन की दस्तक: मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने जताया विरोध

Omicron Coronavirus News : देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से बाद कई राज्य भी सतर्क हो गए हैं. कई केस मिलने के बाद खतरे को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक, तेलंगाना समेत कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, बिहार के विधायकों ने मास्क से ज्यादा जागरुकता को ज्यादा जरुरी बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने किया विरोध
मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने किया विरोध
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:08 PM IST

पटना: देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से (Omicron Coronavirus Variant ) बाद कई राज्य भी सतर्क हो गए हैं. कई केस मिलने के बाद खतरे को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक, तेलंगाना समेत कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसका पालन नहीं किये जाने पर ( Fine In Many States For Not Wearing Masks ) जुर्माने का प्रावधान लागू कर दिया है. मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना भी वसूला जा रहा है. हांलाकि बिहार के विधायकों ने कई राज्यों द्वारा जुर्माना वसूले जाने के फैसले का (bihar MLAs opposed For Not Wearing Mask ) विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जुर्माना की जगह जागरूकता पर ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक विजय शंकर दूबे ने बताया कि, कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत खतरनाक है. इससे बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान सरकार को चलाना चाहिए जिससे लोग सतर्क हो जाएं. कई राज्यों में जुर्माना लगाने के सवाल पर कांग्रेस विधायक का कहना है कि जुर्माना लगाना सही नहीं होगा. लोगों में जागरुकता लाना ज्यादा जरूरी है.

मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने जताया विरोध

'बिहार में सजग रहने की जरुरत है. पहले बार तो केंद्र सरकार लापरवाही से भयावह स्थिति हो गई थी. चुनाव के कारण सरकर पर पिछली बार ध्यान नहीं दिया है. सरकार को पहले अपनी व्यवस्था सुधार लाना चाहिए, नहीं तो ये सरकार जुर्माना लगाने में कोई देरी नहीं करती है. जुर्माने की जगह जागरुकता पर ध्यान देना चाहिए.' :- रामानुज प्रसाद, राजद विधायक

ये भी पढ़ें- Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम

वहीं एआईएमआईएम पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान जुर्माना के साफ खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में केस मिल रहे हैं. वहां की सरकारों ने जुर्माना लगाया है. बिहार में तो अभी उस तरह की स्थिति नहीं है. सिर्फ मास्क ही उपाय नहीं है. सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन जरुरी है.

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच बिहार में विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. जब वे देश लौट रहे हैं तो संबंधित प्रदेश सरकार को सूची सौंपी जा रही है ताकि ऐसे लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. बीते एक सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में ओमीक्रोन वेरिएंट से (Omicron Coronavirus Variant ) बाद कई राज्य भी सतर्क हो गए हैं. कई केस मिलने के बाद खतरे को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक, तेलंगाना समेत कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसका पालन नहीं किये जाने पर ( Fine In Many States For Not Wearing Masks ) जुर्माने का प्रावधान लागू कर दिया है. मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना भी वसूला जा रहा है. हांलाकि बिहार के विधायकों ने कई राज्यों द्वारा जुर्माना वसूले जाने के फैसले का (bihar MLAs opposed For Not Wearing Mask ) विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जुर्माना की जगह जागरूकता पर ध्यान देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक विजय शंकर दूबे ने बताया कि, कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत खतरनाक है. इससे बचाव के लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान सरकार को चलाना चाहिए जिससे लोग सतर्क हो जाएं. कई राज्यों में जुर्माना लगाने के सवाल पर कांग्रेस विधायक का कहना है कि जुर्माना लगाना सही नहीं होगा. लोगों में जागरुकता लाना ज्यादा जरूरी है.

मास्क नहीं लगाने पर कई राज्यों में जुर्माना, बिहार के विधायकों ने जताया विरोध

'बिहार में सजग रहने की जरुरत है. पहले बार तो केंद्र सरकार लापरवाही से भयावह स्थिति हो गई थी. चुनाव के कारण सरकर पर पिछली बार ध्यान नहीं दिया है. सरकार को पहले अपनी व्यवस्था सुधार लाना चाहिए, नहीं तो ये सरकार जुर्माना लगाने में कोई देरी नहीं करती है. जुर्माने की जगह जागरुकता पर ध्यान देना चाहिए.' :- रामानुज प्रसाद, राजद विधायक

ये भी पढ़ें- Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम

वहीं एआईएमआईएम पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान जुर्माना के साफ खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में केस मिल रहे हैं. वहां की सरकारों ने जुर्माना लगाया है. बिहार में तो अभी उस तरह की स्थिति नहीं है. सिर्फ मास्क ही उपाय नहीं है. सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजेशन जरुरी है.

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच बिहार में विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. जब वे देश लौट रहे हैं तो संबंधित प्रदेश सरकार को सूची सौंपी जा रही है ताकि ऐसे लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. बीते एक सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.