पटना : भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,975 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 480 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,38,667 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 91,77,841 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 86,04,955 लोगों की संख्या भी शामिल है.
बिहार में कोरोना की स्थिति
वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,31,044 पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए. जबकि रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जरिए सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं. जबकि अब तक 1227 लोगों की मौत हुई है.
कुल मिलाकर जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी पटना के लोग इसको लेकर कितना सजग हैं इसकी हमने पड़ताल की.
लाचार दिखे पुलिस वाले
जिस समय सुबह-सुबह अधिकारी और कर्मचारी सरकारी कार्यालयों में जाते हैं. हमारे संवाददाता भी वहां पहुंच गए. सबसे पहले हम आपको बताते हैं पटना सचिवालय का हाल. यहां तो पुलिस भी कह रही थी कि पहले लर्मल स्क्रिनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था थी पर अब नहीं है. वह भी लाचार होकर बोल रहे थे कि आखिर हमलोग क्या कर सकते हैं.
पटना हाईकोर्ट के बाहर लोगों में कोरोना का खौफ नहीं
इसके बाद हमारी टीम पटना हाईकोर्ट पहुंची. यहां पर भी एक जैसा ही नजारा दिखा. लोग मास्क पहने नहीं नजर आ रहे थे. पूछने पर कहते दिखे कि अभी नहीं पहने हैं.
विश्वसरैया भवन में कुछ बेहतर स्थिति
हालांकि, विश्वसरैया भवन में कुछ बेहतर स्थिति जरूर दिखी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. मुंह पर मास्क लगाए भी नजर आए.