पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पिछले 72 घंटे से चल रहे नगर परिषद (Protest At Masaurhi Nagar Parishad Office in Patna) मसौढ़ी में आमरण अनशन शाम समाप्त हो गया. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को खत्म करवाया. पिछले 15 फरवरी से मसौढ़ी के विभिन्न योजनाओं को टेंडर दिलवाने को लेकर अनशनकारी आमरण अनशन पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें- एक फ्रेम में तेज-तेजस्वी, आखिर लालू ने ऐसा क्यों कहा- दोनों भाई मिलकर नहीं तो...
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 12 फरवरी से मसौढ़ी के विभिन्न योजनाओं को टेंडर दिलवाने को लेकर धरना पर अनशनकारी बैठे थे. उसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर 15 फरवरी से आमरण अनशन का ऐलान करते हुए 5 लोग अनशन पर बैठ गए थे. आज देर शाम अनशनकारियों की हालात बिगड़ गई. एक अनशनकारी की स्थिति मरणासन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अविलंब जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने सभी पांचों मांगों को पूरा कर लेने का आश्वासन लिखित रूप में दिया. जल्द ही सभी योजनाओं को टेक्निकल स्वीकृति देकर टेंडर करवाने का भी आश्वासन दिया है.
बता दें कि मसौढ़ी नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में चल रही सरकारी योजनाओं का टेंडर करवाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर लोग 12 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे थे. मांगें नहीं पूरी होने पर प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दी थी. जब प्रशासन के साथ उनकी वार्ता सफल नहीं हो पाई तो उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी नगर परिषद ऑफिस के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे लोग, कहा- पहले दी जा चुकी थी चेतावनी
ये भी पढ़ें- सिर्फ कागजों पर बन गए जमीन के मालिक, भूमि सुधार के तहत 3 डिसमिल जमीन के लिए तरस रहे गरीब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP