पटना: रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket Match) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले को लेकर दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है. मैच शुरू होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. जहां लोगों को मैच शुरू होने का इंतजार है. वहीं लोगों को कोहली और बाबर के बीच के प्रतिस्पर्धा का भी इंतजार है. कोहली जहां भारतीय टीम के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम के श्रेष्ठ बल्लेबाज है. कोहली कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जबकि बाबर आजम टी 20 क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. टी 20 में विराट कोहली ने 99 मैचों में 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं. वहीं बाबर आजम ने 74 मैचों में 129.44 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर बात करें तो भारतीय प्रशंसकों का मानना है कि भले ही बाबर आजम अच्छे फॉर्म में हैं और विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं लेकिन भारत-पाक मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला बाबर आजम पर भारी होगा.
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2022 मैच के पहले बाबर आजम की रोहित शर्मा से मुलाकात, एक अलग संदेश दे रहा है वीडियो
कोहली मुकाबले के साथ ही फॉर्म में करेंगे वापसी: क्रिकेट प्रशंसक संजय कुमार ने कहा कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच बात करें तो विराट कोहली श्रेष्ठ हैं. विराट कोहली भले ही पिछले कई टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं और खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन अपने बैटिंग कौशल को और निखारने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है और अपने बैटिंग को सुधारने के लिए काफी प्रेक्टिस की है. उन्हें विश्वास है कि विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के मुकाबले के साथ ही फॉर्म में वापसी करेंगे.
कोहली का पलड़ा है भारी: वर्ल्ड कप में पिछली बार बाबर आजम भारतीय टीम पर हावी पड़े थे. इस पर संजय ने कहा कि पिछली बार भारतीय टीम ओवरकॉन्फिडेंस में थी लेकिन इस बार भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम को धूल चटाएगी. क्रिकेट प्रशंसक शंकर कुमार ने बताया कि बाबार आजम और विराट कोहली में विराट कोहली का पलड़ा भारी है. भले ही कुछ समय से विराट कोहली फॉर्म में नहीं है लेकिन विराट कोहली काफी पहले दुबई पहुंच कर अपनी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं वहां के पीच को समझ रहे हैं और अपने स्किल को और धार दे रहे हैं.
बाबर आजम को पहले करना होगा आउट: क्रिकेट प्रशंसक रवि कुमार ने बताया कि विराट कोहली पाकिस्तान के मैच के साथ फॉर्म में भी वापसी करेंगे और भारत में जीतेगा. बाबर आजम भी एक बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन उनकी नजर में विराट कोहली बाबर आजम से काफी बेहतर है. बाबर आजम को भारतीय टीम यदि पहले आउट कर देती है तो पाकिस्तान टीम को जल्दी ध्वस्त करने में भारतीय टीम को समय भी नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि कोहली पाकिस्तान के साथ मैच में अपने बल्ले से सभी आलोचकों को जवाब देंगे और साबित करेंगे कि वह रन मशीन कोहली है.
"विराट कोहली पाकिस्तान के मैच के साथ फॉर्म में भी वापसी करेंगे और भारत में जीतेगा. बाबर आजम भी एक बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन उनकी नजर में विराट कोहली बाबर आजम से काफी बेहतर है. बाबर आजम को भारतीय टीम यदि पहले आउट कर देती है तो पाकिस्तान टीम को जल्दी ध्वस्त करने में भारतीय टीम को समय भी नहीं लगेगा." -रवि कुमार क्रिकेट प्रशंसक
"बाबार आजम और विराट कोहली में विराट कोहली का पलड़ा भारी है. भले ही कुछ समय से विराट कोहली फॉर्म में नहीं है लेकिन विराट कोहली काफी पहले दुबई पहुंच कर अपनी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं वहां के पीच को समझ रहे हैं और अपने स्किल को और धार दे रहे है"- शंकर कुमार, क्रिकेट प्रशंसक
"विराट कोहली और बाबर आजम के बीच बात करें तो विराट कोहली श्रेष्ठ हैं. विराट कोहली भले ही पिछले कई टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं और खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन अपने बैटिंग कौशल को और निखारने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है और अपने बैटिंग को सुधारने के लिए काफी प्रेक्टिस की है. उन्हें विश्वास है कि विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के मुकाबले के साथ ही फॉर्म में वापसी करेंगे"- संजय कुमार, क्रिकेट प्रशंसक
ये भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच पर बोले बिहार के क्रिकेट विशेषज्ञ, टॉस की भूमिका होगी अहम