पटना: भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम आज पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट से टीम होटल लेमन ट्री के लिए रवाना हुई. चुनाव आयोग की टीम पटना में कई जिलों के डीएम से बातचीत की. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिलेवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की.
कई जिलों के डीएम से बातचीत
इससे पहले चुनाव आयोग की एक टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. वहां उत्तर बिहार के कई जिलों के डीएम से बातचीत कर चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
![Bihar assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-01-nirvachanaayogkiteampahunchipatna-pkg-bh10040_14092020120256_1409f_00574_49.jpg)
चुनाव की तैयारियों का जायजा
चुनाव आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन पटना में बैठक के बाद बोधगया का दौरा भी करेंगे. वहां भी वे चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसीलिए निर्वाचन आयोग लगातार बिहार में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पटना पहुंची है.