ETV Bharat / city

8 महीने में आठ मुखिया का बिहार में मर्डर, पंचायत चुनाव के बाद बढ़े हत्या के मामले - ईटीवी न्यूज

बिहार में मुखिया की हत्या (Mukhiya Murder In Bihar) लगातार हो रही है. पिछले आठ महीने में 8 मुखिया की हत्या हुई है. इसके चलते कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. इस प्रकार की घटनाओं को लेकर हाल ही में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि जो लोग आवेदन करेंगे उन्हें सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस दिया जाएगा. पढ़ें परी खबर.

Mukhiya Murder In Bihar
Mukhiya Murder In Bihar
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 1:34 PM IST

पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ (Crime Graph in Bihar) दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. आम लोगों की बात तो छोड़िए, जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. 2 दिन पहले, शुक्रवार को सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है परंतु इस घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पिछले वर्ष पंचायत चुनाव के बाद से लगातार मुखिया की हत्या हो रही है. पिछले 8 महीने में 8 मुखिया की हत्या (Eight Mukhiya killed in Bihar in 8 months) हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में चुनावी रंजिश में गई नव निर्वाचित मुखिया की जान, एंबुलेंस की हुई पहचान

तेजी से बढ़ा मुखिया की हत्या का ग्राफ: भागलपुर में सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मुखिया की हत्या हो गई। इससे पहले मुंगेर में मुखिया परमानंद टुडू की हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. पंचायत चुनाव के बाद मुखिया की हत्या का ग्राफ बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ मुखिया ही नहीं बल्कि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और वार्ड मेंबरों की भी हत्या हो रही है. हत्या के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बिहार में करीब हर महीने एक मुखिया की हत्या हो रही है.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडु की हत्या कर दी गई थी. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर की हत्या भी अपराधियों द्वारा की गई थी. पटना जिला के पंडारक पूर्वी से जीते प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड स्थित रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास

वहीं, जमुई के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत दरखा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की पिछले साल दिसंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड के बाबूबाद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह को एंबुलेंस में सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में भागलपुर के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनीता देवी को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. उनके शव को फंदे से लटकाकर सुसाइड केस बनाने की कोशिश की गई थी.

सुरक्षा गार्ड और हथियार का लाइसेंस देने की मांग: दरअसल, बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों पर हमले बदस्तूर जारी हैं. सरकार की ओर से लाख आश्वासन के बावजूद एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं. सवाल यह उठता है कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कई बार जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मामला उठाया है. उन्होंने मुखिया को सुरक्षा गार्ड और हथियार का लाइसेंस भी देने की बात कही है. उसके बावजूद मुखिया की लगातार हत्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: सहरसाः 24 घंटे के अंदर मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

बिहार में पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. जनप्रतिनिधि लगातार राज्य सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने लाइसेंसी हथियार की भी मांग की है. बिहार पुलिस मुख्यालय की मानें तो इनमें से कई मामलों का खुलासा हो चुका है. जनप्रतिनिधियों और मुखियों की हत्या को लेकर पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि ज्यादातर मामलों में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बात सामने आयी है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इन मामलों का भी खुलासा किया जाएगा. जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई: बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने कहा कि आम इंसान तो छोड़िए, जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर मुखिया की हत्या हो रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुराने मुखिया जो इस बार चुनाव में हार चुके हैं, उन्होंने कई तरह के घोटाले भी किए हैं. घोटाले में फंसने के डर से नये मुखिया को मौत के घाट उतार रहे हैं. पंचायत चुनाव में संदूक और बंदूक की लड़ाई होती है. संदूक यानी कि मनी पावर और बंदूक के वर्चस्व पर मुखिया चुनाव जीते हैं. जीत दर्ज करने वाले ज्यादातर मुखिया दबंग हैं और उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर हुई थी बखरी बुजुर्ग के पूर्व मुखिया की हत्या, तीन अपराधी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ (Crime Graph in Bihar) दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. आम लोगों की बात तो छोड़िए, जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. 2 दिन पहले, शुक्रवार को सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत शाह को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है परंतु इस घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पिछले वर्ष पंचायत चुनाव के बाद से लगातार मुखिया की हत्या हो रही है. पिछले 8 महीने में 8 मुखिया की हत्या (Eight Mukhiya killed in Bihar in 8 months) हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में चुनावी रंजिश में गई नव निर्वाचित मुखिया की जान, एंबुलेंस की हुई पहचान

तेजी से बढ़ा मुखिया की हत्या का ग्राफ: भागलपुर में सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मुखिया की हत्या हो गई। इससे पहले मुंगेर में मुखिया परमानंद टुडू की हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. पंचायत चुनाव के बाद मुखिया की हत्या का ग्राफ बिहार में तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ मुखिया ही नहीं बल्कि अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और वार्ड मेंबरों की भी हत्या हो रही है. हत्या के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बिहार में करीब हर महीने एक मुखिया की हत्या हो रही है.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडु की हत्या कर दी गई थी. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र की धतिवना पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर की हत्या भी अपराधियों द्वारा की गई थी. पटना जिला के पंडारक पूर्वी से जीते प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड स्थित रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास

वहीं, जमुई के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत दरखा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की पिछले साल दिसंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड के बाबूबाद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह को एंबुलेंस में सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में भागलपुर के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनीता देवी को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. उनके शव को फंदे से लटकाकर सुसाइड केस बनाने की कोशिश की गई थी.

सुरक्षा गार्ड और हथियार का लाइसेंस देने की मांग: दरअसल, बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों पर हमले बदस्तूर जारी हैं. सरकार की ओर से लाख आश्वासन के बावजूद एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं. सवाल यह उठता है कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कई बार जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा का मामला उठाया है. उन्होंने मुखिया को सुरक्षा गार्ड और हथियार का लाइसेंस भी देने की बात कही है. उसके बावजूद मुखिया की लगातार हत्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: सहरसाः 24 घंटे के अंदर मुखिया रंजीत शाह हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

बिहार में पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. जनप्रतिनिधि लगातार राज्य सरकार से खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने लाइसेंसी हथियार की भी मांग की है. बिहार पुलिस मुख्यालय की मानें तो इनमें से कई मामलों का खुलासा हो चुका है. जनप्रतिनिधियों और मुखियों की हत्या को लेकर पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि ज्यादातर मामलों में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बात सामने आयी है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इन मामलों का भी खुलासा किया जाएगा. जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई: बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने कहा कि आम इंसान तो छोड़िए, जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर मुखिया की हत्या हो रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुराने मुखिया जो इस बार चुनाव में हार चुके हैं, उन्होंने कई तरह के घोटाले भी किए हैं. घोटाले में फंसने के डर से नये मुखिया को मौत के घाट उतार रहे हैं. पंचायत चुनाव में संदूक और बंदूक की लड़ाई होती है. संदूक यानी कि मनी पावर और बंदूक के वर्चस्व पर मुखिया चुनाव जीते हैं. जीत दर्ज करने वाले ज्यादातर मुखिया दबंग हैं और उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर हुई थी बखरी बुजुर्ग के पूर्व मुखिया की हत्या, तीन अपराधी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 11, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.