ETV Bharat / city

Excise Policy को लेकर ED की दिल्ली समेत 30 जगहों पर रेड, सिसोदिया बोले- इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा - नई आबकारी नीति को लेकर ED की 30 जगहों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर 30 जगहों पर छापेमारी शुरू की है. इसमें दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, लखनऊ, गुरुग्राम आदि शहर शामिल हैं. इसी बीच, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो इन्हें भी कुछ नहीं मिलेगा.

ED raid Etv Bharat
ED raid Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 12:31 PM IST

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर 30 जगहों पर छापेमारी हुई है. हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर ईडी की छापेमारी नहीं हुई है. ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरू में छापेमारी की है. माना जा रहा है कि छापेमारी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर हुई है.

ये भी पढ़ें - ED और CBI के छापे पर बोले सीएम नीतीश, आगे आगे देखिए होता है क्या

मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम दिल्ली के जोरबाग स्थित समीर महेंद्रू के यहां छापेमारी की है. समीर मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने एक करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे. बता दें, नई आबकारी नीति को लेकर इससे पहले सीबीआई ने देश के कई जगहों पर छापेमारी की थी. तब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी सीबीआई पहुंची थी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे. इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पाएंगे. शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.'

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर 30 जगहों पर छापेमारी हुई है. हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर ईडी की छापेमारी नहीं हुई है. ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरू में छापेमारी की है. माना जा रहा है कि छापेमारी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर हुई है.

ये भी पढ़ें - ED और CBI के छापे पर बोले सीएम नीतीश, आगे आगे देखिए होता है क्या

मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम दिल्ली के जोरबाग स्थित समीर महेंद्रू के यहां छापेमारी की है. समीर मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने एक करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे. बता दें, नई आबकारी नीति को लेकर इससे पहले सीबीआई ने देश के कई जगहों पर छापेमारी की थी. तब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी सीबीआई पहुंची थी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे. इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पाएंगे. शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.