ETV Bharat / city

मसौढ़ी में ई सेवा केंद्र में लटका है ताला, 8 माह पहले उद्धघाटन के बाद से बंद है सेंटर - मसौढ़ी के लखनौर बिदौली में बना ई सेवा केंद्र

मसौढ़ी के लखनौर बिदौली में बना ई सेवा केंद्र (E Service Center) शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. काफी तामझाम से 2021 में उद्घाटन किया गया था. समारोह के बाद केंद्र पर ताला लटका हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

ई सेवा केंद्र मसौढ़ी
ई सेवा केंद्र मसौढ़ी
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 1:49 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के लखनौर बिदौली में बना ई सेवा केंद्र उद्घाटन (E Service Center Closed in Masaudhi from 8 Months ) के बाद से बंद है. ग्रामीण इलाके के लोगों के न्यायालयों में मुकदमों के बारे में स्थानीय स्तर पर जानकारी देने के 8 माह पहले खोला गया था. केंद्र का उद्धाटन 23 मार्च 2021 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. स्थानीय लोग केंद्र बंद रहने से निराश है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में शुरू हुई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आगे भी जरूरी: मुख्य न्यायाधीश

ई सेवा केंद्र में लटका है ताला


नई तकनीक के साथ न्याय प्रणाली को जोड़ने के लिए बिहार में तीन जगह पर ई सेवा केंद्र की शुरुआत की गई थी. इसके तहत पटना जिला में पटना हाई कोर्ट, सिविल कोर्ट और मसौढ़ी से 10 किलोमीटर दूर लखनौर बिदौली गांव में एक-एक ई सेवा केंद्र की शुरुआत की गई थी.

ई सेवा केंद्र के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग स्थानीय स्तर पर अपने मुकदमे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इन केंद्रों से ई फाईलिंग की भी सुविधा दी गई थी. लेकिन उद्घाटन होने के बाद से आज तक ताला बंद मसौढ़ी ई सेवा केंद्र में ताला लटका है. स्थानीय लोग लगातार केंद्र को फिर से चालू करने की मांग कर रहे हैं.

लोगों को सिविल कोर्ट में केस की पैरवी और मुकदमे की जानकारी के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. मसौढ़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने जल्द से जल्द ई सेवा केंद्र चालू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- ...तो बिना होमवर्क के लाया गया शराबबंदी कानून! जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.