पटना: देशभर में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. भक्तजन मां की अराधना में लीन हैं. राजधानी पटना के बीएमपी-1 में रहने वाले नॉर्थ ईस्ट के लोगों ने भी अपनी पारंपरिक विधि से मां दुर्गा की पूजा की. नवरात्रि के 9 दिनों में रोजाना अलग-अलग ढंग से पूजा की जाती है. इसी के मद्देनजर अष्टमी के दिन फूल-पाती उत्सव मनाया जाता है.
पारंपरिक विधि से मां दुर्गा की पूजा
पटना में मां दुर्गा की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. शहर के बीएमपी-1 में रहने वाले नॉर्थ ईस्ट के लोग अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक विधि से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इन राज्यों में रहने वाले विभिन्न जनजाति के लोग अपनी पंरपरागत जड़ें और रीति-रिवाज से आज भी जुड़े हैं. पटना में कई सालों से बसे ये लोग आज भी उन्हीं रिवाजों से नवरात्रि की पूजा करते हैं.
अष्टमी के दिन पूजा की परंपरा
अष्टमी के दिन नॉर्थ ईस्ट के सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं. इस दिन वे लोग फूल-पाती की पूजा करते हैं. इसमें मां का स्वागत किया जाता है और उन्हें डोली में ले जाकर गर्व गिरी में बिठाया जाता है. इस दिन धूप और हवन के साथ-साथ बली की परंपरा भी है. वहीं, आखिरी दिन दशहरे के रूप में मनाया जाता है. दसवीं के दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है. कुछ जगहों पर 5 दिनों तक ही पूजा की जाती है.