पटना: बिहटा (Bihta) में दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अजमेरी नगर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दवा कारोबारी (Medicine Dealer) को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली
पूरी घटना बिहटा थानाक्षेत्र के आनंदपुर हाई स्कूल के पास की है. शुक्रवार की देर रात मनेर से दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इधर गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार एवं दानापुर डीएसपी संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि घायल दवा दुकानदार का बिहटा में हॉल सेल दवा की एजेंसी है. परिजनों ने किसी से दुश्मनी की अनभिज्ञता जताई है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
घटना से बिहटा में एक बार फिर से व्यवसायियों में दहशत कायम हो गया है. वहीं घायल युवक के बड़े भाई प्रवीण कुमार बताते हैं कि पिछले कई सालों से मनेर में दवा दुकान का कारोबार चल रहा है. प्रतिदिन सोनू अपनी बाइक से मनेर से होते हुए बिहटा के अजमेरी नगर अपने घर पर आता था.
शुक्रवार की देर रात अपनी बाइक से घर लौट रह था तभी आनंदपुर गांव के हाई स्कूल के पास किसी बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया है. परिजनों को भी नहीं पता है कि आखिरकार अपराधियों ने सोनू को क्यों गोली मारी है.
'सूचना मिली थी कि बिहटा के आनंदपुर गांव के पास देर रात अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने दवा कारोबारी के ऊपर गोलीबारी की है. जिसमें एक गोली उसके शरीर में लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. होश में आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार युवक पर अपराधी ने गोली क्यों चलाई है. फिलहाल परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.' -संतोष कुमार, डीएसपी, दानापुर
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अपराधियों की बल्ले-बल्ले, अब मुखिया पति को मारी गोली