पटना: राजधानी के दवा मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रजनीश सर्जिकल मालिक की ठीक बगल में स्थित दुर्गा सर्जिकल के मालिक ने दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- पटना: जेलों में 7 कैदी और 7 जेल कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव
आपसी रंजिश में हत्या
घायल शख्स को स्थानीय दुकानदारों ने रिक्शे से आनन फानन में पीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल दवा व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दवा के दो थोक कारोबारियों के बीच आपसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बहरहाल, पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने घायल दवा व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया. बगल में पीएमसीएच होने के बाद भी घायल को एंबुलेंस की सुविधा मुहैय्या नहीं हो सकी और स्थानीय लोगों ने घायल को रिक्शे पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
एक कर्मचारी भी घायल
घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया की मृतक की गोविंद मित्रा रोड पर रजनीश सर्जिकल के नाम से दुकान है और आज दोपहर इसी दुकान के काउंटर पर दवा व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया गया. वहीं, इस घटना में दुकान पर कार्यरत एक कर्मचारी के भी घायल होने की सूचना मिल रही है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.
ये भी पढ़ें- बिहार: कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार भी हुआ महंगा, जाएं तो जाएं कहां
वारदात की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी टाउन और एसएसपी पटना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. एसएसपी के मुताबिक इस घटना को आपसी रंजिश के कारण दुर्गा सर्जिकल के मालिक ने अंजाम दिया है.