ETV Bharat / city

JDU ने 2024 और 2025 के लिए शुरू की तैयारी, पटना में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

author img

By

Published : May 4, 2022, 10:48 PM IST

जदयू की ओर 2024 और 2025 में होने वाले क्रमशः लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू (Preparations Of Lok Sabha and Assembly elections) कर दी गयी है. जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक फेजवार की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

jdu
jdu

पटनाः बिहार की सत्ताधारी दल जदयू में लगातार संगठन को मजबूत करने को लेकर कवायद (District Level Leaders Of JDU Review Meeting In Patna) हो रहा है. पार्टी की ओर से 2024 और 2025 को लेकर अभी से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है. इसको लेकर जदयू के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक इन दिनों पार्टी कार्यालय में चल रही है. पहले फेज में 7 मई तक यह बैठक चलेगी. जदयू के मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) प्रत्येक दिन 5 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पढ़ें- तो क्या JDU ने मान लिया.. ललन और RCP कर रहे गुटबाजी? नीतीश ही सर्वमान्य नेता

पंचायत के कार्यकर्ताओं से लिया जायेगा फीडबैकः वासुदेव कुशवाहा ने कहा कि बैठक में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ पंचायत स्तर पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रत्येक गांव में 10-10 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है. उसका सत्यापन शुरू कर दिया गया है. जदयू मुख्यालय प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 5-5 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक से पार्टी संगठन को मजबूत करने के हर पहलुओं पर चर्चा की जाती है.

राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्दः पार्टी की ओर से जल्द ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित होने वाली है और उसको लेकर भी तैयारी चल रही है. राज्य कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को नये सिरे से टास्क दिया जा रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर पार्टी काम कर रही है.

पढ़ें- महिला JDU की ओर से गुरुवार को होगा 'महिला सम्मान समारोह', अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाली होंगी सम्मानित


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की सत्ताधारी दल जदयू में लगातार संगठन को मजबूत करने को लेकर कवायद (District Level Leaders Of JDU Review Meeting In Patna) हो रहा है. पार्टी की ओर से 2024 और 2025 को लेकर अभी से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है. इसको लेकर जदयू के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक इन दिनों पार्टी कार्यालय में चल रही है. पहले फेज में 7 मई तक यह बैठक चलेगी. जदयू के मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) प्रत्येक दिन 5 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पढ़ें- तो क्या JDU ने मान लिया.. ललन और RCP कर रहे गुटबाजी? नीतीश ही सर्वमान्य नेता

पंचायत के कार्यकर्ताओं से लिया जायेगा फीडबैकः वासुदेव कुशवाहा ने कहा कि बैठक में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ पंचायत स्तर पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रत्येक गांव में 10-10 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है. उसका सत्यापन शुरू कर दिया गया है. जदयू मुख्यालय प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 5-5 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक से पार्टी संगठन को मजबूत करने के हर पहलुओं पर चर्चा की जाती है.

राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्दः पार्टी की ओर से जल्द ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित होने वाली है और उसको लेकर भी तैयारी चल रही है. राज्य कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों को नये सिरे से टास्क दिया जा रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर पार्टी काम कर रही है.

पढ़ें- महिला JDU की ओर से गुरुवार को होगा 'महिला सम्मान समारोह', अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाली होंगी सम्मानित


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.