पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पूर्णिया हवाईअड्डा पूरा होने वाला है और जल्द ही काम करना शुरू कर देगा.' तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कहा, 'चूंकि हमारे गृहमंत्री के अनुसार पूर्णिया हवाईअड्डा लगभग तैयार है, कृपया टिकटों की व्यवस्था करें - पैसा मैं दे दूंगा."
ये भी पढ़ें - 'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'
आखिर क्या बोले तेजस्वी यादव : दरअसल, आरजेडी नेता फतेहाबाद में सम्मान रैली में हिस्सा लेकर पटना लौटे थे, तभी पत्रकारों ने उनसे पूछा- सर आप डिप्टी सीएम हैं बिहार के, नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं, आजतक कभी पूर्णिया एयरपोर्ट गए हैं? इसपर तेजस्वी यादव बोले- टिकट कटा दो न. किससे मांगे? फिर रिपोर्टर ने कहा- अमित शाह बोले हैं कि वहां पर लोगों को काफी सुविधा होगी. इसपर तेजस्वी बोले- भाजपा के लोगों से हम कह रहे हैं कि हम पैसा देते हैं वो अपना ही टिकट कटाकर चले जाएं.
अमित शाह ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया था जिक्र : दरअसल, 23 सितंबर को पूर्णिया की रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने दावा किया था कि पूर्णिया में हवाईअड्डा लगभग पूरा हो गया है और आसपास के 12 जिलों के लोगों को दिल्ली और मुंबई जाने के लिए सस्ते हवाई टिकट मिलेंगे. उन्हें फ्लाइट लेने के लिए बागडोगरा या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उनके बयान को राजद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जद-यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जद-यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई नेताओं ने जमकर ट्रोल किया.
तेजस्वी ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की है और आप 2024 के लोकसभा चुनाव में परिणाम देखेंगे. 2019 में एनडीए ने बिहार की 40 में से 39 सीटें जीती थीं. अब, आप देखेंगे कि भाजपा को बिहार से एक भी सीट नहीं मिल पाएगी.''