लखनऊ/पटना : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह व आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया पर बड़ा हमला बोला है. इन दोनों नेताओं ने बीते रोज अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जारी अपने एक बयान में कहा कि लल्लन सिंह पर नीतीश कुमार का आशीर्वाद है और गोपाल इटालिया अरविंद केजरीवाल की जबान बोल रहे हैं. दोनों को ही सोनिया गांधी से सबक लेना चाहिए जो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर की खेती जैसे शब्द बोला करती थीं. आज कांग्रेस पार्टी कहां है यह सब देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - 'डुप्लीकेट पिछड़ा हैं PM'.. ललन सिंह ने PM मोदी के खिलाफ बोले आपत्तिजनक शब्द
-
श्री लल्लन सिंह पर श्री नीतीश कुमार जी का आशीर्वाद बरसता है।वहीं, श्री गोपाल इटालिया पर श्री अरविंद केजरीवाल जी का रंग चढ़ चुका है। सिंह और इटालिया अपने आकाओं के लिए आख़िर में भस्मासुर ही बनेंगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री लल्लन सिंह पर श्री नीतीश कुमार जी का आशीर्वाद बरसता है।वहीं, श्री गोपाल इटालिया पर श्री अरविंद केजरीवाल जी का रंग चढ़ चुका है। सिंह और इटालिया अपने आकाओं के लिए आख़िर में भस्मासुर ही बनेंगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 15, 2022श्री लल्लन सिंह पर श्री नीतीश कुमार जी का आशीर्वाद बरसता है।वहीं, श्री गोपाल इटालिया पर श्री अरविंद केजरीवाल जी का रंग चढ़ चुका है। सिंह और इटालिया अपने आकाओं के लिए आख़िर में भस्मासुर ही बनेंगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 15, 2022
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर भद्दी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ‘पिछड़ी’ जाति के हैं और उन पर दोगलेपन का भी आरोप लगाया. ललन सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि ''पीएम मोदी खुद को अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) जाति से प्रोजेक्ट करते हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि गुजरात में कोई अति पिछड़ा नहीं है. जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने अपनी जाति को ईबीसी में मिला दिया. वह एक नकली व्यक्ति हैं.''
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए ललन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि ललन सिंह पर नीतीश कुमार का आशीर्वाद बरसता है. वहीं, गोपाल इटालिया पर अरविंद केजरीवाल का रंग चढ़ चुका है. सिंह और इटालिया अपने आकाओं के लिए आख़िर में भस्मासुर ही बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल विष पीकर बल्कि विष पचाकर आज देश की राजनीति की धुरी में हैं. उनको विष रूपी गाली देने की शुरुआत कर सोनिया गांधी ने कांग्रेस को हाशिए पर पहुंचा दिया. 'आप' और 'जदयू' के लिए यह सबक है.