ETV Bharat / city

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का मुकेश सहनी से सवाल- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे हैं VIP अध्यक्ष'

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू में गठजोड़ नहीं हो पाया है. इसे लेकर जदयू में नाराजगी है. इधर, भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यूपी ने गठबंधन नहीं होने का असर बिहार में एनडीए पर नहीं पड़ेगा. बिहार में सब ठीक है. पढ़ें पूरी खबर.

BJP alliance with JDU in UP
BJP alliance with JDU in UP
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 3:13 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में जदयू से बीजेपी का गठबंधन (BJP alliance with JDU in UP) नहीं हुआ है लेकिन इस मामले को लेकर बिहार एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का मामला है. कहां किसके साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन होगा, यह राष्ट्रीय नेता तय करते हैं. उन्होंने मुकेश सहनी के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव में कभी भी उनकी पार्टी हमारे साथ नहीं लड़ी थी. पिछली बार एनडीए गठबंधन में वह आए. हम लोगों ने उन्हें बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में सहयोग दिया है. हमारे गठबंधन के वे महत्वपूर्ण साथी हैं. हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने समझौता कर उन्हें 11 सीटें दी थीं. गठबंधन में न कभी भीख होता और न कभी डील होता है. हम आपस में एक दूसरे पर विश्वास रखकर काम करते हैं, इसीलिए हम लोग हमेशा गठबंधन धर्म निभाते रहेंगे. बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कहीं से भी कोई मनमुटाव नहीं है.

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद

ये भी पढ़ें: मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उनके नेता क्या कुछ कह रहे हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी को कोई मतलब नहीं है. वह सभी बातें अपने आलाकमान तक पहुंचाएंगे. वही उनकी बातों को समझेंगे लेकिन फिलहाल बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. बिहार के परिप्रेक्ष्य में अगर पूछिए तो हम लोग चर्चा भी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी हुई थी. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जो हलचल है उससे बिहार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद

सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में जदयू से बीजेपी का गठबंधन (BJP alliance with JDU in UP) नहीं हुआ है लेकिन इस मामले को लेकर बिहार एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का मामला है. कहां किसके साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन होगा, यह राष्ट्रीय नेता तय करते हैं. उन्होंने मुकेश सहनी के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव में कभी भी उनकी पार्टी हमारे साथ नहीं लड़ी थी. पिछली बार एनडीए गठबंधन में वह आए. हम लोगों ने उन्हें बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में सहयोग दिया है. हमारे गठबंधन के वे महत्वपूर्ण साथी हैं. हम सब मिलकर सरकार चला रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने समझौता कर उन्हें 11 सीटें दी थीं. गठबंधन में न कभी भीख होता और न कभी डील होता है. हम आपस में एक दूसरे पर विश्वास रखकर काम करते हैं, इसीलिए हम लोग हमेशा गठबंधन धर्म निभाते रहेंगे. बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कहीं से भी कोई मनमुटाव नहीं है.

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद

ये भी पढ़ें: मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उनके नेता क्या कुछ कह रहे हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी को कोई मतलब नहीं है. वह सभी बातें अपने आलाकमान तक पहुंचाएंगे. वही उनकी बातों को समझेंगे लेकिन फिलहाल बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. बिहार के परिप्रेक्ष्य में अगर पूछिए तो हम लोग चर्चा भी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी हुई थी. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जो हलचल है उससे बिहार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद

सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 23, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.