पटनाः राजधानी पटना में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी (Dengue Cases Increasing In Patna ) हो रही है. शुक्रवार को डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 91 पहुंच गई है. बीते 3 दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़े हैं. बुधवार को 14 और गुरुवार को 10 नये मामलों की पहचान हुई थी. वहीं डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में 12 बेड के वार्ड की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-पटना में डेंगू के मरीजों की बढ़ती जा रही है संख्या, बीते 3 दिनों में मिले 50 से अधिक संक्रमित
"जिस इलाके में संक्रमित मिल रहे हैं, वहां से यदि कॉल आ रहा है तो एंटी लार्वा का छिड़काव भी स्वास्थ विभाग की टीम की ओर कराया जा रहा है. डेंगू के मच्छर पानी में पनपते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि घरों में बरसात का पानी जमा नहीं होने दे. अपने आसपास साफ-सफाई रखें. फ्रिज, कूलर का पानी लगातार बदलते रहे. डेंगू जैसा लक्षण महसूस हो हो और वायरल फीवर की शिकाय हो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें."- डॉ केके रॉय, सिविल सर्जन, पटना
12 से ज्यादा पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट मेंः पटना में डेंगू का असर सबसे अधिक पुलिसकर्मियों पर देखने को मिल रहा है और पटना की विभिन्न थानों की 12 से पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. पटना के कंकड़बाग थाना में चार, पीरबहोर थाना, बुद्धा कॉलोनी थाना, सचिवालय थाना में भी पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वायरल फीवर की चपेट में हैं और डेंगू जांच के लिए सैंपल दे चुके हैं.
पटना नगर निगम अलर्ट मोड मेंः डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना नगर निगम अलर्ट मोड में है. निगम ने जानकारी दी है कि सभी वार्ड में फागिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराई गई है. पटना नगर निगम की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि रोस्टर बनाकर गाड़ियों को प्रतिदिन फागिंग के लिए वार्डों में भेजना शुरू कर दिया गया है. पटना नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर (Patna Municipal Commissioner Animesh Parashar) ने प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों बरसात और महामारी को देखते हुए सभी इलाकों में निगरानी और साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का आदेश दिया है.
चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ सीएस ने की समीक्षाः पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर के के रॉय (Civil Surgeon Dr KK Roy) ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने सभी प्रभारियों की मीटिंग ली है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी को निर्देशित किया गया है कि वायरल फीवर के कोई भी संक्रमित आते हैं और डेंगू के लक्षण यदि उन्हें मिलते हैं तो उनका सीबीसी और एलाइजा जांच कराया जाए. इस समय वायरल फीवर के भी मामले काफी बढ़े हुए हैं लेकिन डेंगू के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं उसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.
पढ़ें-पटना में डेंगू मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम ने चलाया विशेष फागिंग अभियान