ETV Bharat / city

कोरोना का असर, राजद की मासिक पत्रिका के प्रकाशन में होगी देरी

बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर राजनीतिक दलों के क्रियाकलापों पर हो रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से राजद की मासिक पत्रिका के प्रकाशन में इस बार देरी होगी. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद की मासिक पत्रिका के संपादक का परिवार में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. इस कारण से देरी होने की संभावना है.

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:12 PM IST

राजद तफ्तर में कोरोना का असर
राजद तफ्तर में कोरोना का असर

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से पांव पसार रहा है. राजनीतिक दलों और राजनीति पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में 2 दिनों से ताला लटका है. सिर्फ जरूरी कर्मचारी ही दफ्तर में काम कर रहे हैं. वहीं संक्रमण की वजह से पार्टी की मासिक पत्रिका 'राजद समाचार' के प्रकाशन में भी इस बार देरी होगी.

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन की आहट! महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से बड़ी संख्या में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर

'राजद की मासिक पत्रिका के प्रकाशन में होगी देरी'
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार मणि, जो राजद की मासिक पत्रिका राजद समाचार के संपादक हैं, उनके परिवार में कोरोना संक्रमण की वजह से वह फिलहाल दफ्तर नहीं आ रहे हैं. संपादकीय में देरी की वजह से पत्रिका के प्रकाशन में भी इस बार देरी होने के आसार हैं. और यही वजह है कि 15 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले राजद समाचार के अप्रैल अंक में इस बार देरी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज

वृषण पटेल भी हैं संक्रमित
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल भी संक्रमित हैं, और अभी होम आइसोलेशन में हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ गया है. इस वजह से जगदानंद सिंह भी दफ्तर नहीं आ रहे हैं. लेकिन दफ्तर में पार्टी के प्रदेश महासचिव और अन्य लोग कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए काम कर रहे हैं.

नेताओं की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लंबित
बता दें कि राजद कार्यालय के सभी नेताओं की 4 अप्रैल को कोरोना जांच करवाई थी. रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी लोग नेगेटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका rt-pcr जांच भी कराया गया. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आ पाया है. रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण कर्मचारी थोड़े डरे हुए हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से पांव पसार रहा है. राजनीतिक दलों और राजनीति पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है. राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में 2 दिनों से ताला लटका है. सिर्फ जरूरी कर्मचारी ही दफ्तर में काम कर रहे हैं. वहीं संक्रमण की वजह से पार्टी की मासिक पत्रिका 'राजद समाचार' के प्रकाशन में भी इस बार देरी होगी.

इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन की आहट! महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से बड़ी संख्या में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर

'राजद की मासिक पत्रिका के प्रकाशन में होगी देरी'
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार मणि, जो राजद की मासिक पत्रिका राजद समाचार के संपादक हैं, उनके परिवार में कोरोना संक्रमण की वजह से वह फिलहाल दफ्तर नहीं आ रहे हैं. संपादकीय में देरी की वजह से पत्रिका के प्रकाशन में भी इस बार देरी होने के आसार हैं. और यही वजह है कि 15 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले राजद समाचार के अप्रैल अंक में इस बार देरी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में डराने लगा कोरोना, 8 दिनों में बढ़े चार गुना एक्टिव मरीज

वृषण पटेल भी हैं संक्रमित
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल भी संक्रमित हैं, और अभी होम आइसोलेशन में हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ गया है. इस वजह से जगदानंद सिंह भी दफ्तर नहीं आ रहे हैं. लेकिन दफ्तर में पार्टी के प्रदेश महासचिव और अन्य लोग कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए काम कर रहे हैं.

नेताओं की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लंबित
बता दें कि राजद कार्यालय के सभी नेताओं की 4 अप्रैल को कोरोना जांच करवाई थी. रैपिड एंटीजन टेस्ट में सभी लोग नेगेटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनका rt-pcr जांच भी कराया गया. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आ पाया है. रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण कर्मचारी थोड़े डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.