ETV Bharat / city

दीपक मेहता हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - etv bharat

दानापुर नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता की हत्या (JDU Leader Deepak Mehta Murder) में शामिल शूटर नीतीश कुमार को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने नीमा के रहने वाले चाचा भतीजा हत्या की वारदात करने को भी कबूला है. पढ़ें पूरी खबर..

दीपक मेहता हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
दीपक मेहता हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना का चर्चित दीपक मेहता हत्याकांड (Deepak Mehta Murder Case) के मुख्य शूटर को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए शूटर का नाम नीतीश कुमार बताया जाता है, जो मूल रूप से भगवानगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली का रहने वाला है. शूटर नीतीश कुमार ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि दीपक मेहता हत्याकांड में वह शामिल था और इसके लिए उसे उमेश राय ने सात लाख की सुपारी दी थी.

ये भी पढ़ें- JDU नेता दीपक मेहता हत्याकांड: SIT को मिला जांच का जिम्मा, हिरासत में 4 संदिग्ध

शूटर नीतीश कुमार गिरफ्तार: यही नहीं शूटर नीतीश कुमार (Shooter Nitish Kumar arrested) ने पुलिस के समक्ष यह भी कबूल किया कि नीमा के रहने वाले चाचा भतीजा दिनेश शर्मा और अभिराम के हत्या मामले में भी वह शामिल था और उसमें भी दो लाख की सुपारी ली थी. जिसमें दिनेश शर्मा की हत्या मसौढ़ी में और अभिराम शर्मा की हत्या जहानाबाद में गोली मारकर की गई थी.

''दीपक मेहता की हत्या में बड़ी कामयाबी मिली है. साथ ही जहानाबाद और मसौढ़ी पुलिस को भी तलाश थी. उस मामले में भी पूछताछ की जा रही है. मसौढ़ी और जहानाबाद में हुई है दिनेश शर्मा और अभिराम शर्मा की हत्या में भी यह आरोपी है और फरार चल रहा था.''- अभिनव धीमान, एएसपी, दानापुर

हत्या के लिए ली थी 7 लाख की सुपारी: दानापुर एएसपी ने बताया कि नीतीश कुमार को नासरीगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है इसके साथ है अफसर मलिक और रजनीश दोनों मौजूद थे लेकिन पुलिस के चकमा देकर यह दोनों फरार हो गए उनकी भी तलाश की जा रही है. नीतीश ने दीपक नेता की हत्या के लिए ₹7 लाख की सुपारी उमेश राय से ली थी और उमेश राय के भतीजे ने रेकी भी कराई थी. वहीं मसौढ़ी पुलिस और जहानाबाद पुलिस से बातचीत में पता चला है कि चाचा भतीजे हत्याकांड में भी यह शामिल था. बिहार पुलिस कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

कुख्यात पेशेवर अपराधी है शूटर नीतीश: दीपक मेहता हत्याकांड के शूटर के पास एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं, दानापुर एएसपी ने बताया कि दीपक हत्या कांड के शूटर की गिरफ्तारी पुलिस के बड़ी कामयाबी है. ये सुपारी किलर है जो कि दीपक हत्या मामले में सात लाख रुपया इसको मिला था और जहानाबाद मसौढ़ी में भी सुपारी लेकर हत्या किया था. ये नीतीश कुमार कुख्यात पेशेवर अपराधी है, जो हत्या करने का काम करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना का चर्चित दीपक मेहता हत्याकांड (Deepak Mehta Murder Case) के मुख्य शूटर को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए शूटर का नाम नीतीश कुमार बताया जाता है, जो मूल रूप से भगवानगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली का रहने वाला है. शूटर नीतीश कुमार ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि दीपक मेहता हत्याकांड में वह शामिल था और इसके लिए उसे उमेश राय ने सात लाख की सुपारी दी थी.

ये भी पढ़ें- JDU नेता दीपक मेहता हत्याकांड: SIT को मिला जांच का जिम्मा, हिरासत में 4 संदिग्ध

शूटर नीतीश कुमार गिरफ्तार: यही नहीं शूटर नीतीश कुमार (Shooter Nitish Kumar arrested) ने पुलिस के समक्ष यह भी कबूल किया कि नीमा के रहने वाले चाचा भतीजा दिनेश शर्मा और अभिराम के हत्या मामले में भी वह शामिल था और उसमें भी दो लाख की सुपारी ली थी. जिसमें दिनेश शर्मा की हत्या मसौढ़ी में और अभिराम शर्मा की हत्या जहानाबाद में गोली मारकर की गई थी.

''दीपक मेहता की हत्या में बड़ी कामयाबी मिली है. साथ ही जहानाबाद और मसौढ़ी पुलिस को भी तलाश थी. उस मामले में भी पूछताछ की जा रही है. मसौढ़ी और जहानाबाद में हुई है दिनेश शर्मा और अभिराम शर्मा की हत्या में भी यह आरोपी है और फरार चल रहा था.''- अभिनव धीमान, एएसपी, दानापुर

हत्या के लिए ली थी 7 लाख की सुपारी: दानापुर एएसपी ने बताया कि नीतीश कुमार को नासरीगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है इसके साथ है अफसर मलिक और रजनीश दोनों मौजूद थे लेकिन पुलिस के चकमा देकर यह दोनों फरार हो गए उनकी भी तलाश की जा रही है. नीतीश ने दीपक नेता की हत्या के लिए ₹7 लाख की सुपारी उमेश राय से ली थी और उमेश राय के भतीजे ने रेकी भी कराई थी. वहीं मसौढ़ी पुलिस और जहानाबाद पुलिस से बातचीत में पता चला है कि चाचा भतीजे हत्याकांड में भी यह शामिल था. बिहार पुलिस कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

कुख्यात पेशेवर अपराधी है शूटर नीतीश: दीपक मेहता हत्याकांड के शूटर के पास एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं, दानापुर एएसपी ने बताया कि दीपक हत्या कांड के शूटर की गिरफ्तारी पुलिस के बड़ी कामयाबी है. ये सुपारी किलर है जो कि दीपक हत्या मामले में सात लाख रुपया इसको मिला था और जहानाबाद मसौढ़ी में भी सुपारी लेकर हत्या किया था. ये नीतीश कुमार कुख्यात पेशेवर अपराधी है, जो हत्या करने का काम करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.