पटना: गया रेलखंड के डुमरी हॉल्ट के पास पटरी पर युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में लोगों द्वारा तारेगना रेल पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पर तारेगना रेल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस की माने तो युवक के गले पर गहरे निशान थे, जिससे ये प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कर शव को पटरी पर फेंक दिया गया है, हालांकि यह जांच का विषय है.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस की माने तो हत्या की वजह प्रेम प्रसंग ये कोई आपसी विवाद हो सकता है. बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबिन कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.