पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) अंतर्गत बिहटा में पेड़ से लटकते मिले अज्ञात युवक के शव (Dead body of Young Man) की शिनाख्त पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कर ली. मृतक की पहचान सिमरी गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र कमलेश साव के रूप में हुई है. मृत युवक दो दिनों से लापता था. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या (Murder in Land Dispute) का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान शव होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: पटना के एग्जिबिशन रोड में हुए लूट का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी साजिश
दरअसल, बीते गुरुवार की देर रात बिहटा पुलिस को सिमरी गांव स्थित गर्ल्स स्कूल के नजदीक एक जर्जर मकान के परिसर में लगे पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले गयी. शव मिलने सूचना पर परिजन अगले दिन थाने पहुंचे और पहचान की.
मृतक वर्तमान में पटना जिले के दुल्हीनबाजार थाना इलाके में रहता था और वहीं दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. पिछले कई सालों से पैतृक गांव यानी सिमरी में घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर वह परिवार के साथ दुल्हीनबाजार में काफी सालों से रहता था. इधर, परिजनों ने दावा किया है कि उसी विवाद में उसकी हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला बताया है. साथ ही कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बेटे के T20 World Cup टीम में सेलेक्शन से ईशान के माता-पिता बेहद खुश, बोले- रंग लायी कड़ी मेहनत और जुनून
कमलेश की शादी 16 साल पहले पालीगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव की रहने वाली किरण देवी से हुई थी. मृतक की एक बेटी और दो बेटे हैं. मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि दो दिन पहले दुल्हीनबाजार घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. शाम तक वह घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था. फोन भी बंद था.
मृतक युवक के ससुर रजनीश साव ने बताया कि काफी सालों से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते ही कमलेश साव परिवार के साथ दुल्हीनबाजार में रहता था. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गत देर रात सीमरी गांव में एक पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव बरामद हुआ था.
शुक्रवार की उसकी पहचान हुई. प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रूपा तिर्की केस: जांच के लिए पटना CBI की टीम पहुंची साहिबगंज, दारोगा शिव कुमार से भी होगी पूछताछ