पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एनडीए के साथ आने के बाद लगातार लोजपा पर हमलावर दिख रही है. रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने पोस्टर में लोजपा को एनडीए से अलग दिखाया. वहीं सोमवार हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिख कर दलित-हित मुद्दे पर कई सवालों का जवाब मांगा है.
चिराग पासवान पर निशाना
दानिश रिजवान ने कहा कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर 15 साल में दलित अत्याचार बढ़ने की बात कही, वो गलत है. उन्होंने कहा कि दलित अत्याचार एक्ट को पूरे भारत से हटाने के खिलाफ आंदोलन किया गया था. चिराग पासवान को जवाब देना चाहिए कि उस समय वो कहां थे.
दलित अत्याचार अधिनियम को लेकर मांग
हम प्रवक्ता ने कहा कि हमारी चिराग पासवान से ये भी मांग है कि दलित अत्याचार अधिनियम को वो अपने पिता से कह कर संविधान की नौवीं अनुसूची में दर्ज करवा दें. उनके पिता रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. चिराग पासवान का सरकार पर आरोप लगाना सरासर गलत है.
बढ़ते अपराध पर तंज
साथ ही दानिश रिजवान ने कहा कि चिराग राज्य में अपराध बढ़ने की बात कर रहे हैं. उन्हें पहले अपनी पार्टी में मौजूद अपराधियों को सजा दिलाने की बात करनी चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो हम उनके साथ हैं.