पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM spokesperson Danish Rizwan) ने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 70 प्रतिशत आपराधिक वारदात को अंजाम आरजेडी कार्यकर्ता देते हैं, जिसका उदाहरण रोहतास में लोहे के पुल चोरी जैसी घटना है. दानिश रिजवान ने कहा कि ऐसी घटना का तेजस्वी ट्वीट करते हैं और घटना को अंजाम देने में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हाथ होता है. जब यह बात साबित हो जाती है तो फिर आरजेडी नेता की बोलती बंद हो जाती है. जनता देख रही है कि बिहार में विधि व्यवस्था को कौन पार्टी के लोग बिगाड़ने की कोशिश करता है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार
''रोहतास में जो पुल की चोरी हुई, उस घटना को आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी सरकार पर आरोप लगा रहे थे. सच्चाई सामने आई तो सब चुप हैं. यही राजनीति आरजेडी के लोग बिहार में बैठकर कर रहे हैं, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है और समय-समय पर जनता इनको वोट के माध्यम से जवाब भी देते है, लेकिन ना आरजेडी के नेता, ना ही कार्यकर्ता इस पर अमल करते हैं.''- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम
रोहतास में लोहे का पुल चोरी: बता दें कि बिहार के रोहतास जिले में चर्चित 60 फीट लंबे पुल की चोरी (Bridge Theft Case Exposed in Rohtas) कांड का पुलिस ने खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत चोरी की घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर समेत 3100 नकद भी बरामद की गई है. एसपी निर्देश पर गठित SIT की टीम को इस मामले में सफलता मिली है.
पुल चोरी में RJD नेता संलिप्त: पूरे मामले को लेकर एसपी आशीष भारती ने बताया कि चोरी की घटना के मास्टरमाइंड सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह हैं. कैमूर के रहने वाले राधेश्याम सिंह के इशारे पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड में अमियावर गांव के RJD नेता कल्याण भारद्वाज की भी संलिप्तासामने आयी है. अपराधियों से दस हजार रुपये लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया था. अपराधियों के पास से पुलिस ने 3100 रुपये नकद भी बरामद किया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP