पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन लूट, हत्या और छिनतई जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं शनिवार को अपराधियों ने जदयू कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला (Attack On JDU Worker) किया गया है. जिससे कार्यकर्ता और नेता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें: बूथ जीतो, चुनाव जीतो JDU का है मूल मंत्र: उमेश कुशवाहा
मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur Police Station) के कर्णपुरा वैरिया का है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर जेडीयू कार्यकर्ता और जिला सचिव देवकुमार सिंह के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. दोनों लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: आरा में जेडीयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
घायल देवकुमार ने पुलिस पर मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है. अपराधियों का कहना है कि 'जेल होगा-बेल होगा, तभी तो खूनी खेल होगा.' बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर जदयू कार्यकर्ता पर यह दूसरी बार हमला हुआ है. इस मामले को पुलिस और वरीय अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
घर से 110 मीटर की दूरी पर रोहित कुमार हसुआ लेकर आया. रोहित कुमार को मैंने पकड़ लिया लेकिन तभी पीछे से गुड्डू कुमार कट्टा से गोली चला दिया. जिसके बाद गोली जाकर दीवार से टकरा गई. वहीं पारस नाथ सिंह लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया. शर्मीला देवी अपने छत से ईंटा-पत्थर चलाने लगी. प्रशासन के तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दिया गया है. मामले को रफा-दफा करने के लिए गोपालपुर थाना को रुपये भेजवाया गया है. थाना में पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. -देवकुमार सिंह, जदयू कार्यकर्ता